द कपिल शर्मा शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा फिल्म जबरिया जोड़ी का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे. शो में कपिल शर्मा ने दोनों सितारों से कई फनी सवाल पूछे, जिसका जवाब भी उन्होंने उसी अंदाज में दिया. परिणीति चोपड़ा ने बताया कि वह सैफ अली खान को किडनैप करना चाहती हैं. ये सुनकर शो में सभी लोग चौंक गए. सिद्धार्थ ने शो पर अपनी फिटनेस सीक्रेट का खुलासा किया.
जबरिया जोड़ी फिल्म का कॉन्सेप्ट बिहार में किडनैप कर जबरन शादी करवाने जैसे विषय पर आधारित है. परिणीति ने कपिल के शो में फिल्म कहानी के कॉन्सेप्ट के बारे में डिटेल से बताया. कपिल ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में ऐसा कोई है जिसे वह किडनैप करना चाहेंगी. इस पर उन्होंने सैफ अली खान का नाम लिया. इसके बाद उन्होंने सैफ अली खान की खूब प्रसंशा की. उन्होंने कहा कि वह सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी को काफी पसंद करती है. वहीं, कपिल ने किडनैप वाला सवाल जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा तो उन्होंने सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान का नाम लिया.
Behind the camera pe hui jab jabaria masti toh episode toh baar baar dekhne ka mann karega. Dekhiye #TheKapilSharmaShow aaj raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @apshaha @Banijayasia pic.twitter.com/jwSfXpUFEo
— Sony TV (@SonyTV) July 28, 2019
Aaj masti hogi thodi jyada, kyuki aa rahe hai Jabariya Jodi ke stars! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @apshaha @Banijayasia @ParineetiChopra @SidMalhotra pic.twitter.com/KQZRLKJRef
— Sony TV (@SonyTV) July 28, 2019
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखते हैं. शो में कपिल ने उनकी फिटनेस और डाइट को लेकर सवाल पूछा और कुछ टिप्स मांगे. इस पर सिद्धार्थ ने उन्हें बताया कि वह 'सी फूड' डाइट को स्ट्रिक्टली फॉलो करते हैं. उन्होंने इसे आगे समझाते हुए कहा कि वह जंक फूड को सिर्फ देखते हैं लेकिन खाते नहीं है.
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में बिहार में जबरदस्ती करवाई जाने वाली शादियों की कहानी को दिखाया जाएगा. इसका निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. फिल्म में परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और शीबा चड्ढा भी अहम रोल में नजर आएंगी.