scorecardresearch
 

टोरंटो में दहाड़ेगी इमरान हाशमी की टाइगर्स

बोस्निया के ऑस्कर विजेता डायरेक्टर डेनिस टैनोविच की फिल्म टाइगर्स का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में होगा. फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में होंगे. यह थ्रिलर फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है.

Advertisement
X
टाइगर जल्द ही भारत और दुनियाभर के सिनेमाघरो में रिलीज होगी
टाइगर जल्द ही भारत और दुनियाभर के सिनेमाघरो में रिलीज होगी

बोस्निया के ऑस्कर विजेता डायरेक्टर डेनिस टैनोविक की फिल्म टाइगर्स का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में होंगे. यह थ्रिलर फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म को प्रशिता चौधरी और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का प्रीमियर 8 सितंबर को टोरंटो के स्कॉटियाबैंक थिएटर में होगा.

डेनिस टैनोविक वही शख्स हैं, जिनकी फिल्म नो मैंस लैंड ने 2002 में ऑस्कर की दौड़ में लगान से बाजी मारी थी. फिल्म ने विदेशी भाषा की श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था. टाइगर्स की कहानी अयान नाम के सेल्समैन की है. इमरान इस किरदार को निभा रहे हैं. अयान काफी मेहनत के बाद बड़ी मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन कंपनी में नौकरी हासिल कर पाता है. यह कॉर्पोरेशन बच्चों के दूध की फील्ड में काम करती है. लेकिन उसे जल्द ही बड़ी गड़बड़ी की जानकारी मिलती है. फिर अच्छाई और बुराई का खेल.

डेनिस कहते हैं, टाइगर्स ऐसा प्रोजेक्ट है जो कई साल से मेरे दिमाग में चल रहा था. हमने 2006 में रिसर्च शुरू की और कई चुनौतियों के बावजूद हार नहीं मानी. इमरान, प्रशिता और गुनीत के तौर पर मुझे अच्छे साथी मिल सके. ”

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा कहती हैं, फिल्म की कहानी बहुत ही अनोखी है और मुझे खुशी है कि हमारे प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है.  इमरान हाशमी भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. हाइ कॉन्सेप्ट और दुनिया भर के लोगों से कनेक्ट करने वाली फिल्म करने पर मुझे खुशी है. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में डेनिस जैसे शख्स के साथ काम करना वाकई मेरे लिए काफी अनोखा है. अब बस लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

टाइगर जल्द ही भारत और दुनियाभर के सिनेमाघरो में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement