scorecardresearch
 

बिना ब्रेक काम कर रहीं हैं जाह्नवी, 'धड़क' में करेंगी सोलो डांस नंबर

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement
X
श्रीदेवी -जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी -जाह्नवी कपूर

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. इन दिनों  जाह्नवी 'धड़क' की टीम के साथ राजस्थान में शूटिंग कर रहीं हैं. खबरों की मानें अपने काम को लेकर जाह्नवी काफी सीरियस हैं. इन दिनों फिल्म में अपने सोलो नंबर को बेहतर तरीके से शूट करने के लिए बिना ब्रेक काम कर रहीं हैं.

20 जुलाई को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की धड़क

जाह्नवी के डांस पर सबकी निगाहें इसलिए भी हैं क्योंकि उनकी मां श्रीदेवी बेहतरीन डांसर हैं. श्रीदेवी ज‍ितनी अच्‍छी एक्‍टर हैं, उतनी ही शानदार वो डांसर हैं नगीन और न‍िगाहें जैसी फ‍िल्‍मों में श्रीदेवी ने जबरदस्‍त डांस परफार्मेंस दी थी.

धड़क फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का हिन्दी रीमेक है. बता दें कि मराठी फिल्‍म 'सैराट' ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई थी और इस फिल्‍म में लीड रोल निभाने वाली एक्‍ट्रेस रिंकू गुप्‍ता को अपने इस किरदार के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से नवाजा गया था. धर्मा प्रडक्शंस की इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं जो इससे पहले वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का निर्देशन कर चुके हैं.

Advertisement

हाल ही में श्रीदेवी के साथ उनकी बेटी लक्मे फैशन वीके के दौरान दिखाई दी . 

Lakme Fashion Week . . . . . . . . . . . #fashion #bollywood #jhanvi #jhanvikapoor #sridevi #janhvikapoor #janhvi #fashionistas #lakme

A post shared by Jhanvi Kapoor (@jhanvikapoor) on

Advertisement
Advertisement