scorecardresearch
 

जब अमिताभ ने श्रीदेवी के साथ किया 'जुम्मा चुम्मा' गाने पर डांस

'हम' फिल्म के सुपरहिट नंबर 'जुम्मा चुम्मा' पर बिग बी ने किया बॉलीवुड डीवा श्रीदेवी के साथ डांस.

Advertisement
X
Amitabh
Amitabh

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' के सुपरहिट नंबर 'जुम्मा चुम्मा' गाना आज भी लोगों के जुबां पर रहता है. इस लोकप्रिय गाने के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि यह गाना आधिकारिक तौर पर रिलीज होने से पहले बिग बी ने श्रीदेवी के साथ इसे प्रेजेंट किया था. इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया. 1990 में लंदन में हुए एक कंसर्ट की एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने और श्रीदेवी ने 'जुम्मा चुम्मा' गाने पर प्रस्तुति दी थी.

बच्चन ने तस्वीर के साथ शीर्षक लिखा है कि वर्ष 1990 में लंदन का वेम्बली स्टेडियम. इसी के साथ उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी, आमिर और सलमान का पहला कंसर्ट. सबसे खास बात यह कि यह फोटो उस समय की है जब सलमान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई थी. इस बात का जिक्र भी खुद बॉलीवुड के शहंशाह ने किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, गाने और फिल्म के रिलीज होने से पहले श्रीदेवी के साथ प्रस्तुति दी. अद्भुत पल. आपको बता दें कि 'हम' फिल्म के निर्देशक मुकुल एस आनंद थे और यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement