सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया एक बार फिर साथ आ गए हैं. दोनों का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है मसकली 2.0. इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ये सॉन्ग फिल्म दिल्ली 6 के गाने मसकली का रीमिक्स वर्जन है. इस गाने को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है. गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है.
गाने की खास बात ये है कि पूरा सॉन्ग एक ही कमरे में शूट हुआ है. दोनों स्टार एक ही कमरे में डांस-रोमांस करते दिखे. सॉन्ग में तारा और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री भी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर भी गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें सॉन्ग...
दिल्ली 6 का है मसकली सॉन्ग
बता दें कि मसकली फिल्म दिल्ली 6 का गाना है. इसे प्रसून जोशी ने लिखा था और ए.आर रहमान ने कंपोज किया था. गाना काफी हिट रहा था. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स शानदार थे. फिल्म दिल्ली 6 में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी देश की राजधानी दिल्ली पर आधारित थी. दिल्ली 6 के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा थे. सोनम और अभिषेक के अलावा इस फिल्म में वहिदा रहमान और ओम पुरी भी थे.
हनुमान जयंती पर प्रियंका गांधी को याद आईं अमिताभ बच्चन की मां, साझा की यादें
पुराने शो के विवाद ने खोली तेजस्वी की किस्मत, ऐसे मिली रोहित शेट्टी की फिल्म
बता दें कि तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां में नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया था. तारा सुतारिया की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी. फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम किरदार में थे.