scorecardresearch
 

दुनिया में नहीं श्रीमान श्रीमति फेम एक्टर, 46 साल की उम्र में कैंसर से गई थी जान

जतिन कनकिया चाहे अपने प्रशंसकों को अलविदा कह गए हो, लेकिन अपने शानदार काम की बदौलत वे आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. जतिन ने अपने करियर में जितने भी रोल किए थे, वे सभी में हिट रहे थे.

Advertisement
X
जतिन कनकिया
जतिन कनकिया

दूरदर्शन का हिट कॉमेडी शो श्रीमान श्रीमति लॉकडाउन के बीच फिर से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस क्लासिक हिंदी कॉमिक शो को 1994 में लॉन्च किया गया था. शो में रीमा लागू, कबीर बेदी, अर्चना पूरन सिंह, जतिन कनकिया लीड रोल में थे. सभी ने अपने किरदार को उम्दा ढंग से निभाया था.

दुनिया में नहीं श्रीमान श्रीमति के केशव कुलकर्णी

लेकिन क्या आप जानते हैं, इन चारों किरदारों में से एक एक्टर आज इस दुनिया में नहीं है. हम बात कर रहे हैं प्रिंस ऑफ कॉमेडी कहलाए गए एक्टर जतिन कनकिया की. श्रीमान श्रीमति में उन्होंने केशव कुलकर्णी का रोल निभाया था. वे अपने कॉमिक रोल्स की वजह से जाने गए थे. उन्होंने गुजराती प्ले, हिंदी टीवी शोज से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में काम किया था. कॉमेडी में उनके टैलेंट की बदौलत उन्हें प्रिंस ऑफ कॉमेडी का टाइटल मिला था.

Advertisement

View this post on Instagram

Chintu and Pinky copying Keku and Prema... #AllAbout90sLife #90s #90skids #90sserial #serials #sitcom #doordarshan @flashback90s.tv #indiantelevision #television #vintage #90spicture #memories #nostalgia #nostalgic #childhood #childhoodmemories #comedy #shrimanshrimati #cult #funny #Homework

A post shared by All About 90s Life (@allabout90s.life) on

ये रिश्ता फेम रोहन मेहरा ने लॉकडाउन में किया सफर, 6 महीने बाद पहुंचे घर

उनकी एक्टिंग का सफर 1999 में खत्म हो गया था. जब उनकी 46 साल की उम्र में कैंसर से मृत्यु हो गई थी. श्रीमान श्रीमति के अलावा जतिन कनकिया ने कभी ये कभी वो, जरा हटके, पड़ोसन, हम पांच, हम आपके है वो, दो और दो पांच, यैस बॉस, चश्मे बद्दूर जैसे हिट शोज में काम किया था.

विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट का फर्स्ट लुक रिलीज, बनीं प्रोड्यूसर

फिल्मों की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत, हम साथ साथ हैं, त्रिशक्ति और विश्वविधाता में काम किया था. जतिन कनकिया चाहे अपने प्रशंसकों को अलविदा कह गए हो, लेकिन अपने शानदार काम की बदौलत वे आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. जतिन ने अपने करियर में जितने भी रोल किए थे, वे सभी में हिट रहे थे. स्क्रीन पर जतिन को कॉमेडी करता देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement