scorecardresearch
 

अपने बर्थडे पर इन सितारों के साथ रितिक ने की जमकर पार्टी

रितिक रोशन ने अपना बर्थडे शोर-शराबे से मनाना पसंद नहीं करते, पर इस बार रितिक  अपने बर्थडे में कुछ खास अंदाज में नजर आए.

Advertisement
X
रिति‍क रोशन इन स्टार्स के साथ मनाया अपना बर्थडे
रिति‍क रोशन इन स्टार्स के साथ मनाया अपना बर्थडे

बॉलीवुड में 'ग्रीक गॉड' के नाम से पॉपुलर सुपरस्टार रितिक रोशन आज 10 जनवरी को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे तमाम सेलेब्रिटीज ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर रितिक को बधाई दीं और कई फोटोज भी शेयर किए.

साल 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले रितिक ने अभी तक के अपने फिल्मी करियर में तमाम फिल्मों के जरिए अपने बेहतरीन एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन दिया है और सभी के दिलों को जीता है.

ऐसा सुनने में आ रहा था कि आज रितिक के बर्थडे के खास मौके पर उनके जुहू स्थित घर में हवन आयोजित किया जाएगा. इस हवन में उनके माता पिता पिंकी और राकेश रोशन, अंकल राजेश रोशन, बहन सुनैना और बेटे रेहान और रिधान शामिल होंगे. उसके बाद पूरी फैमिली लंच भी साथ करेगी.

Advertisement

रितिक कभी अपना बर्थडे ज्यादा धूमधाम या शोर-शराबे से नहीं मनाते. लेकिन इस बार अपने बर्थडे की पिछली रात उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की. उसी पार्टी की फोटो मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

With the Girlies @iamsonalibendre @gayatrioberoi at #Hrithiks bday party.#birthdaycelebrations #funnight😁😝😁

A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

रितिक फिलहाल डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement