scorecardresearch
 

पद्म विभूष्ण से सम्मानित होंगे राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले 'सुपरस्टार' राजेश खन्ना को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो पद्म पुरस्कारों के नामों की छंटनी के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय समिति की बैठक हुई और इस बात की संभावना है कि काका को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया जा सकता है.

Advertisement
X
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले 'सुपरस्टार' राजेश खन्ना को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो पद्म पुरस्कारों के नामों की छंटनी के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय समिति की बैठक हुई और इस बात की संभावना है कि काका को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया जा सकता है.

सूत्रों ने बताया कि राजेश खन्ना के अलावा 'शोले' के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी को पद्मश्री दिया जा सकता है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामों का चयन करने वाली समिति में कैबिनेट सचिव अजित सेठ, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी, केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह, फिल्म कलाकार रत्ना पाठक शाह, वैज्ञानिक अनिल काकोदकर शामिल हैं.

समिति ने अगले साल दिये जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए नामों की छंटनी की है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंजूरी के बाद पुरस्कार पाने वालों के नाम 25 जनवरी 2013 को घोषित होंगे.

सूत्रों ने बताया कि राजेश खन्ना और सिप्पी के नामों की सिफारिश सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की है. पद्म पुरस्कार आम तौर पर निधन के बाद नहीं दिये जाते, लेकिन सरकार राजेश खन्ना के मामले को अलग नजरिये से देख सकती है और अपवादस्वरूप उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित कर सकती है.

Advertisement
Advertisement