फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने श्वेता बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. श्वेता बच्चन की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और इसे लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं. फोटो में श्वेता और उनकी मां जया बच्चन नजर आ रही हैं. दरअसल, ये तस्वीर उस वक्त जब श्वेता बच्चन प्रेग्नेंट थीं. श्वेता ने बेटी नंदा को जन्म दिया था. अब अबू जानी के स्टेटस पर श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने कमेंट किया- OMG.
अबू ने बताया कि ये तस्वीर चार दिन पहले क्लिक की गई थी, जब श्वेता ने अपनी बेटी नव्या नवेली को जन्म दिया था. फोटो में श्वेता चेयर पर बैठी हुई हैं वहीं जया उनकी गोदी में सिर रखकर बैठी हैं. दोनों मदर-डॉटर रिलेशनशिप गोल्स दे रही हैं.
अबू जानी और संदीप खोसला की बतौर डिजाइनर ये पहली शादी थी. फोटो शेयर करते हुए अबु जानी ने लिखा- 1997, अबु जानी और संदीप खोसला ने पहली शादी डिजाइन की और इस सेलिब्रेशन को नए मुकाम पर ले गए. इस शादी के लिए उन्होंने परंपराओं को तोड़ते हुए ब्राइड के लिए व्हाइट कलर को चुना और इसे भव्यता का प्रतीक बना दिया.
View this post on Instagram
इस जोड़ी ने श्वेता बच्चन नंदा को एक डेलिकेट और व्हाइट चिकन का आउटफिट पहनाया. जरदोजी कढ़ाई के साथ असली चांदी और गोटा बॉर्डर में तैयार की गई ड्रेस ने दुल्हन की सुंदरता को और बढ़ा दिया. उनके साथ नजर आ रहीं जया बच्चन ने हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी हुई है, जो कि उन्हें खूबसूरत बना रही है.
बता दें कि फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने इंडस्ट्री में 33 साल पूरे कर लिए हैं. अपने सफर को सेलिब्रेट करने के लिए डिजाइनर ने श्वेता बच्चन की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.
श्वेता बच्चन ने इस साल की शुरुआत में अबु जानी और संदीप खोसला के लिए रैंप वॉक की थी. इस इवेंट में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे.