scorecardresearch
 

जया बच्चन संग प्रेग्नेंट श्वेता की तस्वीर वायरल, बेटी नव्या ने किया ये कमेंट

फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने श्वेता बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की है. श्वेता बच्चन की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में श्वेता और जया बच्चन दोनों नजर आ रही हैं. तस्वीर उस वक्त जब श्वेता बच्चन प्रेग्नेंट थीं.

Advertisement
X
जया बच्चन और श्वेता बच्चन
जया बच्चन और श्वेता बच्चन

फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने श्वेता बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. श्वेता बच्चन की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और इसे लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं. फोटो में श्वेता और उनकी मां जया बच्चन नजर आ रही हैं. दरअसल, ये तस्वीर उस वक्त जब श्वेता बच्चन प्रेग्नेंट थीं. श्वेता ने बेटी नंदा को जन्म दिया था. अब अबू जानी के स्टेटस पर श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने कमेंट किया- OMG.

अबू ने बताया कि ये तस्वीर चार दिन पहले क्लिक की गई थी, जब श्वेता ने अपनी बेटी नव्या नवेली को जन्म दिया था. फोटो में श्वेता चेयर पर बैठी हुई हैं वहीं जया उनकी गोदी में सिर रखकर बैठी हैं. दोनों मदर-डॉटर रिलेशनशिप गोल्स दे रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

1997: Abu Jani Sandeep Khosla designed their first ever wedding and created a new standard for celebration. For the wedding itself they broke with tradition and made white the epitome of bridal elegance! The duo dressed Shweta Bachchan Nanda in a delicate, white Chikan ensemble. Crafted in real silver and antique gota borders with Zardozi embroidery at the hem, the dress exquisitely complemented the bride’s fragile beauty. Seen with her is Jaya Bachchan wearing an entirely embroidered saree featuring Chikan jaali work in the Tagar flower motif. On her big day, Shweta mesmerized in a veil made of real flowers to complement her mother’s saree. This photograph was clicked four days before she gave birth to her daughter, Navya Naveli. @shwetabachchan @navyananda Photography: @ashok.salian #33YearsOfAJSK . . . #abujanisandeepkhosla #abujani #sandeepkhosla #memorylane #journey #memories #milestones #highlights #anniversary #design #fashion #Indian #traditional #shwetabachchan #bridal #white #Chikankari #gotawork #Zardoziwork #flowermotif #Chikanwork #jayabachchan #shwetabachchan #naavyananda

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on

अबू जानी और संदीप खोसला की बतौर डिजाइनर ये पहली शादी थी. फोटो शेयर करते हुए अबु जानी ने लिखा- 1997, अबु जानी और संदीप खोसला ने पहली शादी डिजाइन की और इस सेलिब्रेशन को नए मुकाम पर ले गए. इस शादी के लिए उन्होंने परंपराओं को तोड़ते हुए ब्राइड के लिए व्हाइट कलर को चुना और इसे भव्यता का प्रतीक बना दिया.

इस जोड़ी ने श्वेता बच्चन नंदा को एक डेलिकेट और व्हाइट चिकन का आउटफिट पहनाया. जरदोजी कढ़ाई के साथ असली चांदी और गोटा बॉर्डर में तैयार की गई ड्रेस ने दुल्हन की सुंदरता को और बढ़ा दिया. उनके साथ नजर आ रहीं जया बच्चन ने हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी हुई है, जो कि उन्हें खूबसूरत बना रही है.

Advertisement

बता दें कि फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने इंडस्ट्री में 33 साल पूरे कर लिए हैं. अपने सफर को सेलिब्रेट करने के लिए डिजाइनर ने श्वेता बच्चन की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.

श्वेता बच्चन ने इस साल की शुरुआत में अबु जानी और संदीप खोसला के लिए रैंप वॉक की थी. इस इवेंट में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement