महेश बाबू की फिल्म ''भारत अने नेनू'' 2018 की सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. यह फिल्म दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की इस सफलता से महेश बाबू बहुत खुश हैं. शुक्रवार को रिलीज होने के बाद फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म ने चार दिन में वर्ल्डवाइल्ड कुल 125 करोड़ की कमाई की है.
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बाद शनिवार को भी इस फिल्म ने बहुत अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म ने दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए. फिल्म ने यूएस में भी 20 लाख डॉलर की कमाई कर ली है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की अमेरिकी कमाई का लेखा-जोखा पेश किया है.
महेश बाबू की फिल्म ने दो दिन में कमाए 100 Cr, बनाया ये रिकॉर्ड
तरण के ट्वीट के आधार पर फिल्म ने यूएस में 16.42 करोड़ की कमाई की है. वीकएंड के पहले तक फिल्म ने 14,02,713 लाख डॉलर कमा लिए थे. वीकएंड में भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया. शनिवार को फिल्म की कमाई 6,97,592 लाख डॉलर रही, वहीं रविवार को फिल्म ने 3,67,651 लाख डॉलर कमाए.
इस खास मौके पर पूरी इंडस्ट्री महेश बाबू को बधाई दे रही है. निर्देशक एसएस राजमौली, सुधीर बाबू, हरीश शंकर और कई अन्य लोग अपने सोशल मीडिया पर महेश के काम की सराहना कर रहे हैं.Telugu film #BharatAneNenu has an EXTRAORDINARY opening weekend in USA... Will be interesting to see how it performs on weekdays...
Thu previews + Fri $ 1,402,713
Sat $ 697,592
Sun $ 367,651 / 249 locations
Total: $ 2,467,956 [₹ 16.42 cr] 👍👍👍#BAN@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2018
महेश बाबू की फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, इंडस्ट्री ने दी बधाई
इस फिल्म में महेश इस राजनीतिक नाटक में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे है. भारत एएन नेनु में एक युवा ग्रेजुएट की यात्रा का प्रदर्शन किया गया है जो अपने राज्य से युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.