scorecardresearch
 

महेश बाबू की अगली फिल्म में राकुल ने किया परिणीति को रिप्लेस

महेश बाबू की आने वाले तमिल-तेलुगू फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब बाहर हो गई हैं. खबर है कि अब उनकी जगह एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा और राकुल प्रीत सिंह
परिणीति चोपड़ा और राकुल प्रीत सिंह

एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह महेश बाबू की आने वाले तमिल-तेलुगू फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की जगह नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है.

फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'परिणीति ने फिल्म छोड़ दी है. इसका असली वजह अभी पता नहीं है. निर्माताओं ने उनकी जगह राकुल को लिया है. वह पहले ही टेस्ट शूट कर चुकी हैं. फिलहाल बातचीत चल रही है.'

ए.आर.मुरुगदोस द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी. फिल्म का संगीत हैरिस जयराज ने दिया है और इसका कैमरा टैगोर मधु संभालेंगे. फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से मुंबई में होगी. फिल्म करीब 90 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है.

Advertisement
Advertisement