महेश बाबू की फिल्म भारत अने नेनू 2018 की सबसे जल्दी 100 करोड़ रूपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. यह फिल्म दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की इस सफलता से महेश बाबू बहुत खुश हैं.
फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म टॉलीवुड (बाहुबली फ्रेंचाइजी को छोड़ कर) की सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है.
वायरल हो रही है पत्नी को किस करते हुए महेश बाबू की तस्वीर
फिल्म हाउसफुल जा रही है और वर्ड ऑफ माउथ का इसे बहुत फायदा मिल रहा है.
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बाद शनिवार को भी इस फिल्म ने बहुत अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म ने दो दिन में ही 100 करोड़ रूपये कमा लिए. फिल्म ने यूएस में भी 20 लाख डॉलर की कमाई कर ली है.
Telugu film #BharatAneNenu storms into TOP 5 charts in AUSTRALIA... Today [Sun; Day 3], it will emerge the SECOND HIGHEST OPENER - 2018, after #Padmaavat [note: opening weekend biz]...
Fri A$ 168,194
Sat A$ 116,017 / 38 locations
Total: A$ 284,211 [₹ 1.44 cr] #BAN@Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2018
जिस हिसाब से फिल्म की कमाई बढ़ रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म टॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जाए.