scorecardresearch
 

पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है महेश बाबू की फिल्म

महेश बाबू की एक्शन फिल्म स्पाइडर का बॉक्स ऑफ‍िस ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ये पहले हफ्ते में ही सौ करोड़ रुपए क्लब में शामिल होने वाली है. जानें इस फिल्म के बारे में?

Advertisement
X
स्पाइडर
स्पाइडर

सुपरस्टार महेश बाबू की स्पाई थ्र‍िलर फिल्म स्पाइडर का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म पहले वीकेंड में सौ करोड़ रुपए के करीब पहुंचने वाली है.

48 घंटे में ही इस फिल्म ने कमाए 60 Cr, पहली बार ट्रिपल रोल में आया ये हीरो

इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही वर्ल्डवाइल्ड 50 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म के पहले दो दिन की कमाई 72 करोड़ रुपए थी. अब फिल्म के पहले वीकेंड पर सौ करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है. फिल्म में सूर्या भी हैं, जो सीरियल किलर है, जबकि महेश बाबू ऐसे शख्स की भूमिका में हैं जो दुनिया को बचाने का काम करता है.

रितिक के बाद ट्रिपल रोल में दिखेगा ये स्टार, रजनीकांत का सुपरफैन

स्पाइडर ने आंध्रप्रदेश के अलावा अमेरिका में भी काफी लोकप्रि‍यता पाई है. एनटीआर स्टारर फिल्म जय लव कुश के बाद अब साउथ इंडिया की ये फिल्म अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. स्पाइडर में महेश बाबू का रोल दिलचस्प है. आर मुरुगादोस के निर्देशन में बनी ‘स्पाइडर’ने पहले दिन अमेरिका में 10 लाख डॉलर (6.5 करोड़ रुपए) की कमाई कर ली है. यह फिल्म 120 करोड़ की लागत से बनी है.फिल्म ने आगे भी ऐसी ही कमाई की तो ये बाहुबली और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि ‘स्पाइडर’को भारत में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. यह 300 थिएटर्स में चल रही है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु के साथ ही मलयालम, कन्नड और अरबी भाषा में भी रिलीज किया गया है. फिल्म मेंरकुल प्रीत सिंह और एस जे सूर्या भी नजर आए हैं.

Advertisement
Advertisement