scorecardresearch
 

कान्‍स में मिला 'लंचबॉक्‍स' को पहला अवॉर्ड

फिल्म निर्देशक रितेश बत्रा की पहली फिल्म 'डब्‍बा' ('लंचबॉक्स') ने 66वें कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'क्रिटिक्स वीक व्युअर्स च्वाइस अवॉर्ड' जीता है.

Advertisement
X
Lunchbox
Lunchbox

फिल्म निर्देशक रितेश बत्रा की पहली फिल्म 'डब्‍बा' ('लंचबॉक्स') ने 66वें कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'क्रिटिक्स वीक व्युअर्स च्वाइस अवॉर्ड' जीता है. अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित इस फिल्म में इरफान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, निमरत कौर ने अभिनय किया है और इसे विशेष प्रस्तुति के दौरान भी सराहना मिली.

फ्रांस के 'नाइट ऑफ ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स' से सम्मानित अनुराग ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'यह शुरू हुआ. 'लंचबॉक्स' ने 'क्रिटिक्स वीक व्युअर्स च्वाइस अवार्ड' जीता. इसे 'गोल्डन रेल' या कुछ और नाम से बुलाया जाता है.'

इसके पहले इरफान ने ट्विटर पर लिखा, 'लंचबॉक्स' ने अपने पंख फैलाने शुरू किए, इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली.'

फिल्म के लिए अवॉर्ड पाने के बाद उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी 'लंचबॉक्स' के कान में पहला अवॉर्ड पाने की खबर मिली है'.

Advertisement
Advertisement