निर्देशक असीम अहलूवालिया की फिल्म 'मिस लवली' ने 14वें मुंबई फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार हासिल किया जबकि हंसल मेहता की 'शहीद' उपविजेता रही. भारतीय फीचर फिल्म 'इंडिया गोल्ड' के लिए नयी श्रेणी में निर्देशक असीम अहलूवालिया की 'मिस लवली' सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गयी.
मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) द्वारा आयोजित महोत्सव में फिल्म ने रिलायंस मीडिया वर्क्स क्रीया टेक (क्रीयटीविटी एंड टेक्नालॉजी) पुरस्कार भी हासिल किया. हंसल मेहता की वास्तविक जिंदगी पर बनी फिल्म 'शहीद' दूसरे नंबर पर रही जबकि स्पेशल जूरी अवार्ड मंजीत सिंह की 'मुंबई चा राजा' को मिला. मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. मामी के अध्यक्ष श्याम बेनेगल ने पुरस्कार प्रदान किये. वहीदा ने कहा, 'मामी से यह पुरस्कार हासिल कर मैं काफी रोमांचित हूं. मैं अपनी इस सफर का हिस्सा रहे निर्देशकों, निर्माताओं, सह अदाकारों, तकनीकीकर्मियों को समर्पित करती हूं.'
अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में 'अकीयू वाई आला' (हेयर एंड देयर) सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही. 'बीस्ट ऑफ द सदर्न विल्ड' के लिए ड्वाइट हेनरी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा 'इलेक्ट्रिक चिल्ड्रेन' के लिए जुलिया गार्नर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के तौर पर चुनी गयी. तकनीकी कौशल के लिये जूरी पुरस्कार पंकज कुमार को उनकी 'शिप आफ थेसेअस' के लिये पुरस्कृत किया गया जबकि मूसा सईद को उनकी फिल्म 'वैली आफ सेन्ट्स' के लिये नवाजा गया. 'सेलिब्रेट एज' श्रेणी में 'नाइट बोट्स' सर्वश्रेष्ठ फिल्म वहीं 'द डीले' दूसरे स्थान पर रहीं जबकि 'पिंग पोंग' को विशेष खिताब मिला.
लघु फिल्म प्रतियोगिता खंड डाइमेंशन मुंबई में भरत सिंह पवार की 'लोकल' सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गयी. इस खंड में 25 साल से कम उम्र के मुंबई के फिल्मकारों की फिल्में थी. सुधांशु प्रकाश सावंत की .आंखो देखा हाल. दूसरे स्थान पर रही. वैभव हिवासे की 'बांबे कुल्फी' और आदित्य पटेल तथार इरोल पीटर मार्क्स की 'करवा' को भी विशेष जूरी पुरस्कार मिला.' आठ दिवसीय महोत्सव का समापन स्पेन के निर्देशक पाब्लो बर्जर की 'ब्लांकानिवेस' के साथ हुआ.