बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर ने हमें एक के बाद एक कई रोमांटिक फ़िल्में दी हैं. उनकी फ़िल्में जैसे 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'राज़ी' और 'कलंक' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन अब लगता यही है कि करण कुछ अलग करने की प्लानिंग कर रहे हैं. करण ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि अब उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के तले जल्द ही हॉरर फिल्म फ्रैंचाइजी बनने जा रही है.
करण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा है, 'धर्मा प्रोडक्शन अब एक नयी डर की फ्रैंचाइजी को एंकर करेगा. 15 नवंबर 2019. SEA यू सून.' इस तस्वीर के कैप्शन में करण ने बताया कि वे सोमवार को इस बारे में फाइनल अनाउंसमेंट करेंगे.
Film announcement on Monday! STAY TUNED! @apoorvamehta18 @Bps_91 @ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/x8oaDO1LQu
— Karan Johar (@karanjohar) June 7, 2019
जहां करण के पोस्ट और धर्मा प्रोडक्शन से हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिली है वहीं माना जा रहा है कि ये वही फिल्म है जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर को साथ लिया गया है. इस साल जनवरी में विक्की कौशल की धर्मा के साथ एक हॉरर फिल्म की अनाउंसमेंट की गयी थी, जिसे डायरेक्टर शशांक खेतान के असिस्टेंट भानु प्रताप बनाने वाले हैं. करण ने शशांक और भानु को अपने नए पोस्ट में टैग भी किया है.
खबर है कि विक्की कौशल स्टारर हॉरर फिल्म में भूमि पेडनेकर एक्सटेंडेड कैमियो कर रही हैं. फिल्म की कहानी एक तट पर छूटे हुए समुंद्री जहाज पर आधारित होगी. क्योंकि करण ने अपने पोस्ट में 'SEA यू सून' लिखा है, इससे इस बात की काफी हद तक पुष्टि होती है कि ये विक्की और भूमि वाली फिल्म ही है.
करण जौहर के इस पोस्ट के बाद फैंस का उत्साह तो बढ़ ही गया है, लेकिन अब सभी को 10 जून का इंतज़ार है.