करण जौहर ने मल्टीस्टारर फिल्म तख्त की तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के बाद इसके बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया था. लेकिन अब फिल्म को लेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई जानकारी साझा की है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर दो वीडियो साझा किए हैं. इस वीडियो में फिल्म की तैयारी की झलक देखने को मिल रही हैं.
वीडियो में एक बड़ी टीम एक कमरे में बैठकर काम करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही दीवारों पर टंगे कई पिक्चर्स दिख रहे है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. यह फिल्म यह अगले साल तक फ्लोर पर जा सकती है. पीरियड ड्रामा में रणवीर सिंह, शाहजहां के बेटे दारा शिकोह का विक्की कौशल औरंगजेब का रोल प्ले करते नजर आएंगे. तख्त में मुगल साम्राज्य को दिखाया जाएगा.


View this post on Instagram
एक डेली रिपोर्ट में बताया गया था कि करण जौहर, विक्की के किरदार को लेकर काम कर रहे हैं. इसके पीछे यह वजह बताई जा रही थी कि फिल्म में रणवीर की अपेक्षा विक्की के सीन्स कम थे और अब इसे उनके बराबर करने के लिए काम किया जा रहा है. लेकिन बाद में प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इस तरह की रिपोर्ट को अफवाह बताया गया था.
फिल्म में विक्की-रणवीर के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर होंगे जो महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे. जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि कौन एक्टर किस कैरेक्टर का रोल प्ले करेगा.
गौरतलब है कि करण जौहर की हालिया रिलीज फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई. इससे पहले उनकी फिल्म कलंक को भी दर्शकों ने खारिज कर दिया था. अब देखना है यह तख्त फिल्म क्या कमाल दिखाती है.