scorecardresearch
 

दोस्ताना 2 को लेकर अनाउंसमेंट करेंगे करण जौहर? कल खुलेगा सस्पेंस

करण जौहर कल यानी 27 जून को स्पेशल अनाउंसमेंट करने वाले हैं. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

करण जौहर कल यानी 27 जून को स्पेशल अनाउंसमेंट करने वाले हैं. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है. करण के वीडियो शेयर करने के साथ ही सोशल मीडिया पर अंदाजा लगना शुरू हो गया है कि क्या अनाउंसमेंट हो सकती है.

वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा- Got a ring to it, doesn't it? You know what it is! Stay tuned and watch this space - announcement coming your way tomorrow! @apoorva1972 @dharmamovies.

वीडियो से ऐसा हिंट मिल रहा है कि ये उनके नए प्रोजेक्ट दोस्ताना 2 को लेकर कुछ हो सकता है. करण के वीडियो पर भी लोग कमेंट करके बोल रहे हैं कि ये दोस्ताना 2 है. यहां तक कि एक यूजर ने स्टार्स के नाम भी फाइनल कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- राजकुमार, जॉन और जाह्नवी दोस्ताना 2 में होंगे. कास्ट के बारे में पहले ही खुलासा करने के लिए मुझे बाद में धन्यवाद देना.

Advertisement

View this post on Instagram

Got a ring to it, doesn't it? You know what it is! Stay tuned and watch this space - announcement coming your way tomorrow! @apoorva1972 @dharmamovies

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

बता दें कि दोस्ताना 2 2008 में आई फिल्म दोस्ताना का सीक्वल हो सकता है. दोस्ताना को तरण मनुसुखानी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में थे. कहा जा रहा है कि दोस्ताना 2 में जॉन और राजकुमार गे पुरुष की भूमिका निभाएंगे.

इस साल की शुरुआत में, यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दोस्ताना 2 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही है. हालांकि, करण ने रिपोर्ट्स को अफवाह करार दिया था. उन्होंने स्पष्ट किया था, "रिकॉर्ड के लिए ..... कोई भी आधिकारिक तौर पर DOSTANA 2 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है!!!! कुछ विचार चल रहे हैं लेकिन कुछ भी आधिकारिक तौर पर फाइनल नहीं हुआ है..."

Advertisement
Advertisement