scorecardresearch
 

जब आमने-सामने आए करन और कंगना, क्या फिर हुआ कोई विवाद?

हाल ही में मुकेश अंबानी की पार्टी में करन जौहर और कंगना रनौत नजर आए. जानें क्या हुआ जब ये दोनों आमने-सामने आए?

Advertisement
X
करन जौहर और कंगना रनौत
करन जौहर और कंगना रनौत

क्या हो जब आपको पता चले कि कंगना और करन जौहर एक ही इवेंट में आमने-सामने आए? दोनों के बीच कैसे रिश्ते हैं ये तो जगजाहिर है. हाल ही में दोनों मुकेश अंबानी की पार्टी में नजर आए. लेकिन इसके बाद जो हुआ जो जानना दिलचस्प है.

करन जौहर और कंगना रनौत का जबसे विवाद हुआ है तभी से दोनों एक-दूसरे से कोसों दूर नजर आते हैं. लेकिन मुकेश अंबानी के न्यौते को ठुकराना दोनों के लिए मुमकिन नहीं था. मुंबई मिर की मानें तो अंबानी दोनों एक्टर्स के रिश्तों के बारे में अच्छे से जानते हैं. इसलिए उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि इन दोनों का आमना-सामना ना हो.

कंगना नहीं, असल में रितिक ने इन्हें दिया है धोखा

कंगना और करन जौहर की सिटिंग एक-दूसरे के अपोजिट थी. करन पार्टी में जल्दी पहुंचे थे. वह पार्टी में तीसरी लाइन में बैठे हुए थे, वहीं कंगना करन जौहर की एंट्री के 15 मिनट बाद पहुंचीं. उन्हें करन के अपोजिट वाली लाइन में बैठाया गया. खबरों की मानें तो नीता अंबानी से मिलने के बाद कंगना जल्दी में पार्टी से निकल गईं.

Advertisement

इस इवेंट में कंगना ब्लू ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं करन जौहर ब्लैक सूट में नजर आए.

बता दें, मुकेश अंबानी की यह पार्टी मामी फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए रखी गयी थी. इस पार्टी में आमिर खान, किरण राव, जायरा वसीम समेत कई सितारे मौजूद थे. इसमें आमिर और किरण विशेष मेहमान रहे.

रि‍ति‍क मामले पर कंगना की बहन और वकील का जवाब- कभी नहीं लेने दी फोटो

कंगना और करन जौहर का विवाद कॉफी विद करन से शुरू हुआ था. इस शो में कंगना ने उन्हें मूवी माफिया और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला बताया था. इसके बाद से ही दोनों के बीच बयानों का सिलसिला जारी है. करन जौहर ने कंगना और रितिक की कंट्रोवर्सी में रितिक को सपोर्ट किया है.

Advertisement
Advertisement