करन जौहर की अगली फिल्म 'कपूर एंड संस' में अालिया, सिद्धार्थ और फवाद खान
काफी लंबे समय से करन जौहर की अगली फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और आए दिन किसी न किसी फिल्म का नाम लिया जाता था. लेकिन करन जौहर ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म की घोषणा कर दी है.
काफी लंबे समय से करन जौहर की अगली फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और आए दिन किसी न किसी फिल्म का नाम लिया जाता था. लेकिन करन जौहर ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म की घोषणा कर दी है.
यह फिल्म एक आधुनिक परिवार पर आधारित होगी और इसमें लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा. फिल्म का नाम होगा 'कपूर एंड संस'. फिल्म को शकुन बतरा डायरेक्ट करेंगे. 'कपूर एंड संस' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, आलिया भट्ट और ऋषि कपूर नजर आएंगे. यानी करन जौहर के एक और फैमिली ड्रामा के लिए तैयार रहें.