ट्विटर पर फिल्मकार करन जौहर के फॉलोअर की संख्या 60 लाख हो गई है.
करन ने इस प्यार और नापसंदगी के लिए फॉलोअर्स को धन्यवाद दिया है. करन ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, 'ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या आज 60 लाख हो गई है। इस प्यार, नापसंदगी, असहमति एवं सबसे बढ़कर स्वीकार करने के लिए आपका शुक्रिया.'
At 6 million today on Twitter....thank you for the love...the hate....the indifference and most of all
the acknowledgement....
— Karan Johar (@karanjohar) April 16, 2015
करन ट्विटर पर कई विषयों पर अपनी राय देने के साथ ही अपनी नई फिल्मों से संबंधित घोषणाएं करते रहते हैं.
इनपुट: IANS