scorecardresearch
 

कविता कृष्णामूर्ति: गाए 15 हजार गाने, ऐशवर्या से श्रीदेवी तक सबको दी आवाज

Kavita Krishnamurthy birthday कविता कृष्णामूर्ति का नाम आते हैं उनके गाए सुमधुर गीत याद आने लगते हैं. उन्होंने करीब 15 हजार गाने गाए हैं. कविता का जन्म 25 जनवरी 1958 को दिल्ली में हुआ था.

Advertisement
X
कविता कृष्णामूर्ति
कविता कृष्णामूर्ति

कविता कृष्णामूर्ति का नाम आते हैं उनके गाए सुमधुर गीत याद आने लगते हैं. उन्होंने करीब 15 हजार गाने गाए हैं. कविता का जन्म 25 जनवरी 1958 को दिल्ली में हुआ था. जानकारी के अनुसार, 9 साल की उम्र में कविता को लता मंगेशकर के साथ बांग्ला में एक गीत गाने का मौका मिला था. इसके बाद उनकी रुचि प्ले बैक सिंगिंग में जागी.

साल 1980 में कविता ने अपना पहला प्लेबैक सॉन्ग काहे को ब्याही (मांग भरो सजना) गाया था. भले ही यह गाना बाद में फिल्म से हटा दिया गया , लेकिन कविता की प्रतिभा जरूर सामने आ गई.  साल 1985 में फिल्म प्यार झुकता नहीं के गानों ने उन्हें प्ले बैक सिंगर के रूप में पहचान दिलाई. इसके बाद फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने हवा हवाई और करते हैं हम प्यार ने उन्हें असली पहचान दिलाई.

Advertisement

कई जाने-माने संगीतकारों के साथ काम कर चुकीं कविता अब तक कोई 15,000 से अधिक गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर श्रीदेवी तक को परदे के पीछे आवाज दी. कविता जिन संगीतकारों और गीतकारों के साथ काम कर चुकी हैं, उनमें लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, नौशाद, एस.एच. बिहारी, कैफी आजमी, अंजन, ओपी नय्यर, खय्याम, हेमंत कुमार, रविंद्र जैन, बप्पी लाहिड़ी, समीर, जावेद अख्तर प्रमुख रूप से शामिल हैं.

ऐसी है पर्सनल लाइफ

कविता ने 11 नवंबर, 1999 को डॉ. एल. सुब्रह्मण्यम से शादी की थी. दोनों की कोई संतान नहीं है, जबकि सुब्रह्मण्यम की पहली पत्नी से चार बच्चे हैं. कविता शादी के बाद अपने परिवार के साथ बेंगलुरू में रहीं. उन्होंने अपने पति के साथ संगीत संस्थान शुरू किया था, जिसका नाम 'सुब्रह्मण्यम एकेडमी ऑफ परफॉर्मिग आर्ट्स' है. वह अपना एक एप भी लांच कर चुकी हैं, जिसमें एप्पल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के लिए मुफ्त डाउनलोड उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement