scorecardresearch
 

भारत आईं गेम ऑफ थ्रोन्स की ड्रैगन क्वीन एमिलिया, शेयर किए Photos

अगर आप हॉलीवुड के फैन हैं तो आपको वर्ल्ड फेमस टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के बारे में जरूर पता होगा. इस शो में ड्रैगन क्वीन डिनेरिस स्ट्रोमबोर्न का किरदार  निभाने वाली एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क के चर्चे हर जगह हुए थे. अब एमिलिया भारत आई हुई हैं.

Advertisement
X
एमिलिया क्लार्क और रोज लेस्ली
एमिलिया क्लार्क और रोज लेस्ली

अगर आप हॉलीवुड के फैन हैं तो आपको वर्ल्ड फेमस टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के बारे में जरूर पता होगा. इस शो में ड्रैगन क्वीन डिनेरिस स्ट्रोमबोर्न का किरदार  निभाने वाली एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क के चर्चे हर जगह हुए थे. शो में एमिलिया ने बढ़िया काम किया था और उनकी देश-विदेश में खूब सराहना भी हुई थी. अब एमिलिया भारत आई हुई हैं.

हालांकि एमिलिया मुंबई में नहीं बल्कि उत्तराखंड में हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स शो के खत्म होने के बाद एमिलिया ने काम से ब्रेक लिया और अब वे भारत में छुट्टियां मना रही हैं. इस ट्रिप पर उनके साथ शो में जॉन स्नो का किरदार निभाने वाले एक्टर किट हैरिग्टन की पत्नी रोज लेस्ली हैं. रोज ने भी गेम ऑफ थ्रोन्स में काम किया था.

अपनी भारत ट्रिप की कुछ तस्वीरें एमिलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप एमिलिया और रोज की खुशी-खुशी ली गई सेल्फी, शाम की पूजा से एक तस्वीर, एमिलिया के कमरे में बैठे बंदर और कुछ अन्य शामिल हैं. एमिलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने भारत को नमस्कार करते हुए अपनी ट्रिप के बारे में बात की है.

Advertisement

View this post on Instagram

NAMASKAR India. 🙏🏻🙌✌️ NAMASKAR #anandaspahimalayas this is NOT an ad, this is just two gals buzzed off our faces on India, peace, being robbed blind by monkeys, (we hardly put up a fight) the best two books I’ve read in years (#theoverstory should be mandatory reading the world over), yoga, spice, mamma earth and figuring out that all you’re ever looking for can be found within. Corny as hell but my god is it true. #breathebabyandletthemadnessmeltaway #brainalteringjoy #roselesliehasmyheartandsoulwrappedupinhers #DONTFORGETTHELOVEPEOPLE! #bollocksdoesthatmeanitstimetoworknow? #🙌 #✌️ #🐒 #saltwaterbook #AMUSTREAD! @itbeginswiththebody

A post shared by @ emilia_clarke on

एमिलिया की इन तस्वीरों पर उनके गेम ऑफ थ्रोन्स के को-स्टार्स जेसन मोमोआ, लेना हेडी और डेडपूल फिल्म के को-स्टार रायन रेनॉल्ड्स ने कमेंट किए हैं.

एमिलिया के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म लास्ट क्रिसमस में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में क्रेजी रिच एशियन फिल्म के एक्टर हेनरी गोल्डिंग हैं.

Advertisement
Advertisement