scorecardresearch
 

गेम ऑफ थ्रोन्स के बाद अब X-मैन में खतरनाक लुक में दिखेंगी सोफी टर्नर

जीन यानि डार्क फिनिक्स इस अस्थिर लेकिन पावरफुल ताकत और अपनी खुद की मानसिक जटिलताओं के चलते पूरी दुनिया के लिए खतरा बन जाती हैं.

Advertisement
X
सोफी टर्नर
सोफी टर्नर

कई सालों से दुनिया भर के दर्शकों में पैठ बनाने वाला शो गेम ऑफ थ्रोंस अपने आखिरी यानि आठवें सीजन के साथ खत्म हो गया. हालांकि आखिरी सीजन के कुछ एपिसोड्स में कई दर्शकों ने लापरवाह स्क्रिप्ट राइटिंग के चलते इसकी आलोचना भी की लेकिन ज्यादातर फैंस ने पिछले कई सालों से बेहतरीन टीवी सीरीज़ का निर्माण करने के लिए कलाकारों और निर्देशक और लेखक को धन्यवाद किया. इस शो में महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आईं एक्ट्रेस सोफी टर्नर जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट में भी नज़र आने वाली हैं.

इस फिल्म में सोफी मुख्य किरदार निभा रही हैं. एक्स-मैन यूनिवर्स की ये फाइनल फिल्म होने जा रही है. कुछ ही समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था और ट्रेलर ने फैंस के बीच खासी उत्सुकता पैदा की थी. माना जा रहा है कि ये फिल्म भी एवेंजर्स एंडगेम की तरह बेहतरीन कमाई कर सकती है.

Advertisement

View this post on Instagram

#darkphoenix #XMen #Gameofthrones

A post shared by X-Men: Dark Phoenix (@darkphoenixmovie2019) on

इस फिल्म का नया टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ है. इस नए टीज़र में फिनिक्स यानि सोफी काफी शक्तिशाली नजर आ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में एक्स मैन एक खतरनाक रेस्कयू मिशन के लिए स्पेस की ओर जाते हैं. जहां ये मिशन कामयाब रहता है वहीं एक रहस्यमयी एलियन फिनिक्स को प्रभावित करता है और उसे डार्क फिनिक्स में तब्दील कर देता है जिसे फिल्म की कहानी का टर्निंग प्वाइंट भी कहा जा सकता है. जीन यानि डार्क फिनिक्स इस अस्थिर लेकिन पावरफुल ताकत और अपनी खुद की मानसिक जटिलताओं के चलते पूरी दुनिया के लिए खतरा बन जाती हैं. इसे एक्स मैन के इतिहास की सबसे भावनात्मक फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है.

View this post on Instagram

Dark Phoenix Tv Spot #Darkphoenix #XMen #Disney #tyesheridan #sophieturner #jamesmcavoy #michaelfassbender #kodismitmcphee #marvel #disney #endgame #evanpeters #deadpool #jessicachastain #nicholashoult #cosmic #gameofthrones

A post shared by X-Men: Dark Phoenix (@darkphoenixmovie2019) on

ये फिल्म एक्स मैन यूनिवर्स और फॉक्स स्टूडियो की आखिरी फिल्म होगी. डिज्नी एंटरटेनमेन्ट ने फॉक्स स्टूडियो खरीद लिया है और अब एक नए ब्रैंड के तौर पर कई नए सुपरहीरो कैरेक्टर्स के साथ मिलाकर एक नया यूनिवर्स बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि इसे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के साथ मिलाकर बनाने की योजना बनाई जा रही है. सलमान खान की फिल्म भारत के साथ ही ये फिल्म यानि 5 जून को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement