दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल को कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है. मालूम हो कि 73वें कान्स फिल्म फेस्टिवल इस बार 12 से 23 मई के बीच आयोजित होने थे. हालांकि कोरोना वायरस के दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की वजह से इसकी तारीख ऑर्गनाइजर्स ने आगे खिसका दी है.
ऑर्गनाइजर्स अब इस फ्रेंच रिवेरा फेस्टिवल को जून के आखिरी या जुलाई की शुरुआत के बीच कहीं आयोजित करने के बारे में विचार कर रहे हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 19 मार्च को किए गए ट्वीट में लिखा गया- हेल्थ क्राइसिस और फ्रांस व दुनिया भर में बन रहे हालातों को देखते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 12 से 23 मई के बीच आयोजित नहीं किए जाएंगे.
जारी किए गए बयान में कान्स के अधिकारियों ने कहा- फेस्टिवल को बचाने के लिए तमाम तरह के अनुमानों की स्टडी की गई है लेकिन जो सबसे उपयुक्त है वो सबसे आसान है. इसे आगे बढ़ा दिया जाए. जैसे ही फ्रेंच और इंटरनेशल स्वास्थ्य हालात हमें इस मामले में आगे बढ़ने की अनुमति देंगे हम अपना फैसला सभी के लिए जारी कर देंगे.Due to the health crisis and the development of the French and international situation, the Festival de Cannes will no longer be able to take place on the dates planned, from May 12 to 23. More info #Cannes2020 👉 https://t.co/peLmfw0gQW pic.twitter.com/SVWPasvU23
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) March 19, 2020
क्या सच में टूट गया आलिया रणबीर का रिश्ता? 2 साल से चल रहा रोमांस
कोरोना के कहर में फिर चलेगा बिग बॉस? इस शो को रिप्लेस करने की चर्चा
अगली तारीख का जल्द होगा ऐलान
ऑर्गनाइजर्स इस फेस्टिवल की तारीख को आगे बढ़ाते हुए बहुत खुश नहीं हैं. इस कार्यक्रम की सिलेक्शन प्रोसेस पर ऑर्गनाइजर पिछले कई हफ्तों से काम कर रहे थे. हालांकि ये फ्रांस और दुनिया भर के लिए ये एक महामारी वाली स्थिति है ऐसे में सभी की सेहत का ध्यान रखना ऑर्गनाइजर्स की नैतिक जिम्मेदारी थी. बता दें कि इस फेस्टिवल में दुनिया भर की फिल्में और शॉर्ट फिल्में हिस्सा लेती हैं. देखना होगा कि अगली तारीख का ऐलान कब होता है.