scorecardresearch
 

आ रहा है सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड कॉमेडी शो 'सैक्स चैट विद पप्पू एंड पापा'

सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड वेब सीरीज 'सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा' का ट्रेलर रिलीज. शो में कॉमेडी के जरिए दी जाएगी सेक्स एजुकेशन.

Advertisement
X

यश राज फिल्म्स का यूथ विंग Y-Films एक बार फिर अपनी लीक से हट के वेब सीरीज लेकर आ रहा है. इस वेब सीरीज का नाम है 'सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा'.

इस शो को यूट्यूब पर ही टेलिकास्ट किया जाएगा. हाल ही में रिलीज हुए इस शो के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में इस शो के कंटेंट को लेकर बेचैनी बढ़ा दी है. खास बात यह है कि इस शो में सेक्स , प्रेग्नेंसी, होमोसैक्सुए‍लिटी जैसी कई विषयों पर बात की जाएगी लेकिन शालीनता और कॉमेडी अंदाज में. शो में सेक्स एजुकेशन से जुड़ी बातों को कॉमेडी के जरिए बयां किया जाएगा.

इस शो की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी है जिसमें एक सात साल का बेटा है जिसका नाम पप्पू है. शो में पप्पू अपने पि‍ता से सेक्स से जुड़े कई शर्म‍िंदा करने वाले सवाल पूछता नजर आएगा. लेकिन पप्पू के पापा जिस अंदाज और शर्मिंदगी के साथ अपने बेटे के सवालों के जवाब देंगे वे यकीनन दर्शंको को गुदगुदाएगा. पप्पू के सवालों के जवाब उसके पापा बेशक सही-सही देंगे. क्योंकि इन जवाबों के लिए सेक्स एजुकेशन एक्सप्टर्स की राय ली गई है और बकायदा यह शो पूरे रिसर्च पर बेस्ड है. इस शो में हर सवाल का जवाब सही होगा लेकिन उसे कॉमि‍क अंदाज में बयां किया जाएगा.

Advertisement

देखें इस शो का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement