scorecardresearch
 

जैसलमेर में अक्षय कुमार का स्पेशल वर्कआउट, वीडियो हुआ वायरल

अक्षय इन दिनों जैसलमेर में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अलग अंदाज में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल हो चुका है. अक्षय ने इन सालों में अपने आप को इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टरों में शुमार किया है. 51 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस किसी 25 साल के युवा नौजवान से कम नहीं. अक्षय इन दिनों जैसलमेर में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अलग अंदाज में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

अक्षय द्वारा जारी वीडियो में वे नेक एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. वे कमर की एक्सरसाइज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली रिंग को अपन गले में लटका कर घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- खूबसूरत सुबह का मैं हमेशा दीवाना रहा हूं. जैसलमेर में ये और भी ज्यादा खूबसूरत है. नैक एक्सरसाइज कर रहा हूं. मुझे बाहर कसरत करना बहुत पसंद है. ये मन और मस्तिष्क को ताजा रखता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Always been a fan of mornings...even more beautiful here in Jaisalmer. Doing a neck exercise today and I personally love exercising outdoors as it helps boost the body, mind and mood. What about you guys? #FitIndia

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

ऐसा उन्होंने एक दिन में नहीं किया है. नियमित दिनचर्या और खान-पान में बंदिशों के साथ उन्होंने वर्कआउट को भी अपने जीवन के हर दिन में शामिल कर लिया है. यही उनकी फिटनेस का राज भी है.

चाहें वे शूटिंग पर हों या फिर छुट्टी पर वे कभी भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ते. हाउसफुल 4 के अलावा अक्षय की अगली फिल्म 2.0 है. इस फिल्म में वे रजनीकांत के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में वे निगेटिव रोल में हैं. फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. हाउसफुल 4 की बात करें तो ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, कृति खरबंदा और नाना पाटेकर भी हैं.

Advertisement
Advertisement