scorecardresearch
 

Bigg Boss: सना खान हुईं घर से बाहर

सना खान ने चैलेंजर बनकर 'बिग बॉस' के घर में दस्तक दी थी, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सकीं और रविवार को वह घर से बाहर हो गईं. उनका मुकाबला संभावना सेठ के साथ था.

Advertisement
X
सना खान (फाइल फोटो)
सना खान (फाइल फोटो)

सना खान ने चैलेंजर बनकर 'बिग बॉस' के घर में दस्तक दी थी, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सकीं और रविवार को वह घर से बाहर हो गईं. उनका मुकाबला संभावना सेठ के साथ था. संभावना हालांकि अपने तेवरों से शो में जान डालती आईं, जबकि सना सिर्फ कहीं-कहीं नजर आती हैं. वे शो के दौरान एक्शनलेस रहीं, पूरी तरह से कन्फ्यूज भी. 

हालांकि इस बार सलमान खान का न होना भी एक वजह माना जा सकता है, क्योंकि फराह खान ज्यादा ठिठोली में यकीन नहीं करती हैं, और प्रेजेंटेशन का तरीका एकदम अलग है. शायद इसलिए भी सना को वह फायदा नहीं मिल सका. वैसे भी शो में उनकी मौजूदगी का एहसास यदा-कदा ही हुआ करता था. वह खामोश रहती थीं और बहुत कम ही बात किया करती थीं.

हालांकि घर में एक बैग भी आया है, जिसमें 25 लाख रु. हैं. यह घर का कोई भी सदस्य जीत सकता है. हालांकि कब, क्यों और कैसे पैसे मिलेंगे, इसका खुलासा इस हफ्ते होगा.

Advertisement
Advertisement