बिग बॉस 13 में हर नया दिन एक नया ड्रामा लेकर आ रहा है. शो में असीम रियाज, शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना की दोस्ती देखने को मिल रही है. वहीं पारस छाबड़ा शेफाली का नाम असीम संग जोड़ रहे हैं. पारस की ये सोच शेफाली के पति पराग त्यागी को बिल्कुल पसंद नहीं आई है. वो पारस पर बहुत गुस्सा हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पारस की गर्लफ्रेंड के लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है.
स्पॉटबॉय से इंटरव्यू में पराग ने कहा- 'मुझे उसकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के लिए बहुत सॉरी फील हो रहा है. क्या बीत रही होगी उसपर? मैं उसके बारे में कुछ खास नहीं जानता, लेकिन लगता है कि पारस उसे चीजें रटाकर गया है. वो वही चीजें बार-बार रिपीट करती रहती है.'
पारस छाबड़ा से क्यों नाराज हैं शेफाली के पति?
असीम संग शेफाली का नाम जोड़ने पर बोले पराग- 'कोई भी समझदार इंसान इस तरह की सोच से अजीब महसूस करेगा. किसी के कैरेक्टर पर ऊंगली उठाना सबसे आसान काम है. शेफाली मेरी पत्नी है और पारस ने जो भी कहा उससे मैं बहुत आहत हूं. मैं माहिरा शर्मा और उनके लिए भी यही कह सकता हूं, लेकिन क्या मैं ऐसा करूंगा? नहीं, मैं नहीं करूंगा. मैं उस प्रकार का आदमी नहीं हूं जो किसी लड़का-लड़की की दोस्ती पर शक करना शुरू कर देता है.'
पराग ने कहा- 'हमने एक साथ एक शो किया. हम दोस्त बन गए थे. वो शो में मुझे एक भाई की तरह रेफर करता है. तो क्या इस वजह से वो ऐसा करेगा. मुझे उसपर दया आती है. खासकर, जिस तरह से मैं देख पा रहा हूं वो हर लड़की के करीब आने की इतनी कोशिश कर रहा होता है. माहिरा को छोड़कर कोई भी उसे समय और ध्यान नहीं दे रहा है. जब वो घर से बाहर आएगा तो मैं उससे सवाल-जवाब करूंगा. मैं बहुत गुस्से में हूं. भगवान उसे बुद्धि दे. गंदगी फैला रहा है. यहां तक की सलमान ने भी उसकी आलोचना की है. मुझे नहीं लगता कि वो ज्यादा आगे जाएगा.'