scorecardresearch
 

'बाहुबली' ने शादी के लिए की हां, परिवार ढूंढेगा मैच

'बाहुबली' के सेकंड पार्ट की शूटिंग पूरी करने के बाद प्रभास शादी रचा सकते हैं. उनके चाचा ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

सफलता के नए इतिहास रचने वाली पिछले साल आई 'बाहुबली' के हीरो प्रभास के फैन्स इस खबर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देंगे. कुछ को बेहद खुशी होगी तो कुछ के दिल टूटेंगे.

खबरों के मुताबिक, प्रभास ने अपने परिवार से वादा किया है कि इस साल वह शादी जरूर कर लेंगे. हालांकि य‍ह जानकारी उन्होंने नहीं, बल्क‍ि उनके चाचा कृष्णम राजू ने दी है. वह खुद साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है.

कृष्णम ने बताया कि प्रभास की हामी के बाद अब पूरा परिवार उनके लिए एक अच्छे मैच की तलाश में जुटने वाला है. प्रभास फिलहाल 'बाहुबली: द कन्क्लूजन इज ओवर' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके निपटने के बाद ही प्रभास की शादी की तारीख तय की जाएगी.

हालांकि इसी के साथ कृष्णम ने यह भी बताया है कि प्रभास की अगली फिल्म उनके होम प्रोडक्शन की रोमांटिक-थ्रिलर होगी.

Advertisement
Advertisement