scorecardresearch
 

दद्दाजी के निधन पर आशुतोष राणा ने शेयर किया पोस्ट, मानते थे अपना गुरु

आशुतोष राणा दद्दाजी को अपना गुरु मानते हैं. उनके निधन पर आशुतोष राणा ने ट्विटर पर उनकी दो तस्वीरें शेयर की हैं और दद्दाजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
X
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

भक्तों के बीच वे दद्दाजी के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. उनके निधन से श्रद्धालुओं के बीच शोक की लहर है. देवप्रभाकर शास्त्री को शनिवार को ही दिल्ली से वापस कटनी स्थित आश्रम पर एयर एंबुलेंस के जरिए लाया गया था. दद्दाजी जी के भक्तों में कई दिग्गज नेता और अभिनेता भी शामिल हैं. इसमें एक नाम एक्टर आशुतोष राणा का भी है.

आशुतोष राणा दद्दाजी को अपना गुरु मानते हैं. उनके निधन पर आशुतोष राणा ने ट्विटर पर उनकी दो तस्वीरें शेयर की हैं और दद्दाजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे परमपूज्य गुरुदेव ‘दद्दाजी’ आज ब्रह्मलीन हो गए. यदि मैं स्वयं को ब्रह्मांड का एक अणु-अंश मानूं तो मेरी इस मान्यता के पीछे भी मेरे पूज्य गुरुवर ही हैं जिन्होंने मेरा परिचय मेरे भीतर स्थित ब्रह्मांड से करवाया. मैं उनका ही हूं, उनसे ही हूं. कृपा बनी रहे पूज्यवर दण्डवत प्रणाम.

Advertisement

आमिर खान की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखा 'हथौड़ा त्यागी', आज है स्टार

211 गायकों ने गाया ये गाना, लता ने किया ट्वीट, PM मोदी ने भी की तारीफ

बता दें कि देवप्रभाकर शास्त्री जी वेंटिलेटर पर थे. लीवर और किडनी की गंभीर समस्या से वे जूझ रहे थे. उनके निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज हस्तियों ने शोक जताया है.

इरफान खान को भी दी थी श्रद्धांजलि

आशुतोष राणा ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से मुखातिब होते रहते हैं. आशुतोष ने कुछ समय पहले ही एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर भी शोक व्यक्त किया था. इरफान के साथ आशुतोष ने हासिल फिल्म में काम किया था. ये फिल्म दोनों के करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित हुई थी. इरफान को ट्रिब्यूट देते हुए आशुतोष ने लाइफ ऑफ पाई फिल्म से उनका एक वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था- प्रिय इरफ़ान भाई आप सदैव हमारे स्मरण में रहेंगे. भावभीनी श्रद्धांजलि . RIP

Advertisement
Advertisement