scorecardresearch
 

बॉलीवुड के टॉप 10 लंबे एक्टर्स और एक्ट्रेस

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने हाल ही एक परीक्षा में फिल्मी दुनिया से संबंधित एक ऐसा सवाल पूछा कि छात्र अचरच में पड़ गए. प्रश्न पत्र में सवाल किया गया कि हुमा कुरैशी, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रीति जिंटा में कौन सी एक्ट्रेस सबसे अधि‍क लंबी है? इस परीक्षा में कुल 10 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए और उनमें से कितनों ने सही जवाब दिया यह तो नहीं पता, लेकिन बॉलीवुड में सबसे लंबी एक्ट्रेस और एक्टर्स की फेहरिस्त कुछ ऐसी है-

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण सबसे लंबे एक्टर्स और एक्ट्रेस की सूची में शामिल हैं
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण सबसे लंबे एक्टर्स और एक्ट्रेस की सूची में शामिल हैं

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने हाल ही एक परीक्षा में फिल्मी दुनिया से संबंधित एक ऐसा सवाल पूछा कि छात्र अचरच में पड़ गए. प्रश्न पत्र में सवाल किया गया कि हुमा कुरैशी, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रीति जिंटा में कौन सी एक्ट्रेस सबसे अधि‍क लंबी है? इस परीक्षा में कुल 10 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए और उनमें से कितनों ने सही जवाब दिया यह तो नहीं पता, लेकिन बॉलीवुड में सबसे लंबी एक्ट्रेस और एक्टर्स की फेहरिस्त कुछ ऐसी है-

सबसे लंबी एक्ट्रेस:
10) ऐश्वर्या राय- 1.70 मीटर
9) हुमा कुरैशी- 1.70 मीटर
8) प्रियंका चोपड़ा- 1.72 मीटर
7) सोनाक्षी सिन्हा- 1.73 मीटर
6) कटरीना कैफ- 1.74 मीटर
5) मुग्धा गोडसे- 1.75 मीटर
4) अनुष्का शर्मा- 1.75 मीटर
3) दीपिका पादुकोण- 1.75 मीटर
2) सोनम कपूर- 1.75 मीटर
1) युक्ता मुखी- 1.80 मीटर

इसके अलावा लंबी एक्ट्रेस की सूची में करीना कपूर (1.63 मी), आलिया भट्ट (1.68 मी), परिणि‍ती चोपड़ा (1.72 मी), नरगिस फाखरी (1.75 मी) भी शामिल हैं.

सबसे लंबे एक्टर्स:
10) आमिर खान- 1.68 मीटर
9) शाहरुख खान- 1.73 मीटर
8) सलमान खान- 1.74 मीटर
7) सैफ अली खान- 1.75 मीटर
6) अजय देवगण- 1.80 मीटर
5) अक्षय कुमार- 1.80 मीटर
4) रितिक रोशन- 1.82 मीटर
3) रणबीर कपूर- 1.83 मीटर
2) अभय देओल- 1.85 मीटर
1) अमिताभ बच्चन- 1.88 मीटर

Advertisement

इसके अलावा सबसे लंबे एक्टर्स की सूची में वरुण धवन (1.78 मी), रणवीर सिंह (1.78 मी), सिद्धार्थ मल्होत्रा (1.85 मी), अर्जुन कपूर (1.85 मी), अर्जुन रामपाल (1.85 मी) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement