scorecardresearch
 

तस्वीरों में कैद हुआ आजाद, सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच में नजर आया आमिर खान के छोटे बेटे का जादू

कोलाबा के कोऑपरेज मैदान पर आमिर खान की बेटी इरा ने एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया. मकसद था एक संस्था के लिए पैसे जुटाना, जो जानवरों के लिए काम करती है.

Advertisement
X

कोलाबा के कोऑपरेज मैदान पर आमिर खान की बेटी इरा ने एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया. मकसद था एक संस्था के लिए पैसे जुटाना, जो जानवरों के लिए काम करती है.

फिर क्या था इस नेक काम में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी की मदद के लिए मायानगरी के बड़े सूरमा मैदान में उतर पड़े. लेकिन फुटबॉल मैच के लिए जुटी रितिक रोशन, सलमान खान, आदित्य रॉय कपूर, सोहैल खान, अभिषेक बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कुणाल कपूर की महफिल इरा के छोटे भाई आजाद ने लूट ली.

इस मैच के लिए जितने भी लोग मैदान में उपस्थित उनके मनोरंजन के लिए आजाद ने भी फुटबॉल को किक मारी.


फुटबॉल पर किक जमाने की कोशिश में आमिर के बेटे आजाद


अपने बेटे आजाद के साथ किरण राव

Advertisement
Advertisement