scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...

हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 1/11
दुनिया में इतनी प्राकृतिक खूबसूरती है, जिसे देखकर लगे कि बस ये आंखों में समा जाए या ये पल यहीं ठहर जाएं. पहाड़ों से गिरते झरनों की बूंदें जब हमारे चेहरे से टकराकर हमें भीतर तक तर कर देती हैं, तब जो एहसास होता है उसे अगर आप भी महसूस करना चाहते हैं तो इन वॉटरफॉल्स के करीब जाकर ऐसा सुकून और आंनद जरूर लीजिए...
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 2/11
1. नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls):
यह तीन जलप्रपातों का समहू है, जो अमेरिका का सबसे फेमस वॉटरफॉल है. यह अमेरिकन फॉल्स, ब्राइडल वेल फॉल्स और होरशॉ फॉल्स के मिलन से बना है. यहां का नजारा बहुत सुंदर और मनोरम है. यहां हर साल लगभग 1.4 करोड़ टूरिस्ट घूमने आते हैं.
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 3/11
2. इगुआजु फॉल्स (Iguazu Falls):
इस वॉटरफॉल की खोज अलवर नुनेज कैबेजा ने 1541 में की थी. यह दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक आश्चर्यों (Natural Wonders) में से एक है. ब्राजील और अर्जेंटीना के बॉर्डर पर स्थित इस जलप्रपात की ऊंचाई व चौड़ाई तो कुछ खास नहीं है पर यह इगुआजु नदी से निकलने वाले 275 से अधिक झरनों से मिल कर बना है.
Advertisement
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 4/11
3. विक्टोरिया फॉल्स (Victoria Falls):
यह वॉटरफॉल जम्बिया और जिम्बावबे के पास जांबेजी नदी पर है. यह जलप्रपात इससे उठनेवालीं धुंए जैसी पानी की छोटी-छोटी बूंदों के लिए जाना जाता है. इसकी चौड़ाई 1.7 किलोमीटर और ऊंचाई 108 मीटर है. यह भी दुनिया के सबसे बड़े वॉटरफॉल्स में से एक है.
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 5/11
4. एन्जेल फॉल्स (The Angel Falls):
यह दुनिया का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है, जिसकी ऊंचाई 979 मीटर है. यह वेनेजुएला की चुरुम नदी पर स्थित है. एन्जेल फॉल्स इतना ऊंचा है कि गिरते समय इसका काफी पानी तेज हवा के साथ मिल कर छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाता है और हवा में ही उड़ता है.
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 6/11
5. जोग फॉल्स (Jog Falls):
यह महाराष्ट्र और कर्नाटक के बॉर्डर पर शरावती नदी पर है. यह चार छोटे-छोटे प्रपात - राजा, रॉकेट, रोरर और दाम ब्लाचें से मिल कर बना है. यहां 253 मीटर (829 फीट) की ऊंचाई से पानी गिरता हुआ बहुत सुंदर दिखता है.
यह भारत का दूसरा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है. इसे गेरसप्पा (Gersoppa) नाम से भी जाना जाता है. बारिश में ज्यादा पानी की वजह से यह घने कुहरे से ढक जाता है.
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 7/11
6. केटूर फॉल्स (Kaieteur Falls):
इस वॉटरफॉल में पानी का वॉल्यूम बहुत ज्यादा होता है. केटूर फॉल्स दुनिया का सबसे चौड़ाई में बहने वाला झरना है. यह गुयाना के पोटेरो नदी पर है. यह विश्व के सबसे शक्तिशाली जलप्रपातों में से एक है. इसकी ऊंचाई 226 मीटर है, और इसके बहाव में 663 घन मीटर पानी प्रति सेकेंड मौजूद रहता है.
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 8/11
7. विन्नूफॉसेन फॉल्स (vinnufossen waterfall):
यह यूरोप का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है, जो नार्वे की विन्नू नदी पर स्थित है. यह दुनिया का 6वां सबसे ऊंचा झरना है. इस जलप्रपात के नजदीक से ही सड़क गुजरती है इसलिए यह सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है. ऊंचाई से गिरने की वजह से यहां भी सफेद धुंध छाई रहती है.
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 9/11
8. ब्लू नाइल फॉल्स (Blue Nile Falls):
यह इथोपिया की ब्लू नाइल नदी पर है. इसे टिस अबे भी कहा जाता है, जिसका मतलब होता है धुएंवाला पानी. यह दुनिया के सुंदर पर्यटन स्थलों में से एक है.
Advertisement
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 10/11
9. गुलफोस (Gullfoss):
गुलफोस का मतलब है 'गोल्डन फॉल्स'. यह यूरोप का एक फेमस आइलैंड वॉटरफॉल है. Gullfoss 32 मीटर (105 फीट) ऊंचा डबल वॉटरफॉल है. यह जलप्रपात व्हाइट रिवर (Hvítá) पर है. यह आइलैंड का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. गर्मियों में भी लगातार बारिश और पिघलते ग्लैशियर की वजह से इस नदी के बहाव में कमी नहीं आती. इसलिए Gullfoss यूरोप में सबसे ज्यादा वॉल्यूम वाले फॉल्स हैं.
हैरान कर देने वाले दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत झरने...
  • 11/11
10. बैन गियोक- डेटियन फॉल्स (Ban Gioc-Detian Falls):
ये दो वॉटरफॉल्स हैं, जो Quây Sơn River or Guichun River पर है. Ban Gioc – Detian Falls सीनो-वियतनाम के बॉर्डर की कार्स्ट हिल्स (Karst hills) पर है.
ये Niagara, Victoria and Iguazu के बाद दुनिया में चौथे सबसे बड़े क्रॉस-बॉर्डर फॉल्स हैं. ये 30 मीटर (98 फीट) की ऊंचाई से गिरते हैं. ये पेड़, चट्टानों और तूफनी प्रभाव की वजह से 3 हिस्सों में बंटकर बहता है.
Advertisement
Advertisement