scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे

देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 1/12
भारत का पूर्वोत्तर (North-East) अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. इसी हिस्से में बसा असम भी नदी, झीलों, पहाड़ों, चाय के बगीचों और ढेरों सुहाने नजारों को अपने आंचल में बसाए है...
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 2/12
हाफलोंग झील
यह झील असम के हाफलोंग में है. यह असम के सुहाने पहाड़ी नजारों में से एक है. इस जगह पर आपको एक से बढ़कर एक नेचर सीनरी देखने को मिलेंगी. यहां आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं.
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 3/12
डिगबोई
असम के इस शहर में एशिया की पहली और दुनिया की दूसरी ऑयल रिफाइनरी है. इसे तेल का नगर भी कहते हैं. इस जगह की सिर्फ यही खासियत नहीं है बल्कि यहां कई चाय के बागान भी हैं. आप डिगबोई के रिज पॉइंट से पूर्वी हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां भी देख सकते हैं.
Advertisement
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 4/12
डिफू
यह असम के करबी आंगलोंग जिले की हसीन जगह है. यह शहर प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों को बहुत पसंद आता है. यहां से 5 Km दूर बोटेनिकल गार्डन में पेड़-पौधों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी.
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 5/12
कमाख्या मंदिर
यह मंदिर गुवाहाटी की नीलाचल पहाड़ी पर समुद्र से 800 फीट की ऊंचाई पर बना है. इस पहाड़ी के उत्तर में ब्रह्मपुत्र नदी बहती है. यह मंदिर 2200 साल पुराना है और मां दुर्गा के शक्ति पीठों में से एक है.
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 6/12
उमरांगशू
असम को दूसरे शहरों की तरह उमरांगशू में भी सुंदर पहाड़ियां, हरियाली और प्रकृति के खूबसूरत नजारे दिखने को मिलते हैं. यहां हाफलोंग पहाड़ी पर ट्रेकिंग सफर बेहद मजेदार रहेगा.
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 7/12
डिबरूगढ़
असम के डिबरूगढ़ को दुनिया में चाय की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. यह खूबसूरत शहर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसा है. अगर आपको चाय के लहराते बगीचों का नजारा लेना है तो यहां जरूर जाएं.
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 8/12
तिनसुकिया शहर
असम में सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े मॉल भी हैं. यहां के तिनसुकिया शहर में एक से बढ़कर एक मॉल हैं. यहां भारत के सबसे बड़े राष्ट्रिय उद्यानों में से एक डिबरू सेखोवा नेशनल पार्क भी है. यह नेशनल पार्क एक बायोलॉजिकल हॉटस्पॉट भी है. यहां बना तिलिंगा मंदिर (Bell Temple) भी घूमने लायक है.
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 9/12
अग्निगढ़ पहाड़ी
यह पहाड़ी असम के तेजपुर में है. हिंदू पौराणिक कथाओं में इस जगह के बारे बताया जाता है कि यहां राजा बणासुर ने किला बनवाया था. माना जाता है कि यहां भगवान कृष्ण और बणासुर के बीच घमासान युद्ध भी हुआ था. इस पहाड़ी से लगभग पूरा तेजपुर दिखता है.
Advertisement
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 10/12
ओरंग नेशनल पार्क
यह नेशनल पार्क ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी किनारे पर है. यह भारत ऐसा अकेला पार्क है जो प्राकृतिक बना है. यहां बंगाल के शेर, गेंडे, चीते, हाथी और भी कई जानवर देखने को मिलते है.
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 11/12
काजीरंगा नेशनल पार्क
यह पार्क 429 km2 जगह में फैला हुआ है. यहां आप कई अलग-अलग जानवर और पक्षियों की प्रजातियां देख सकते हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क को गेंडों का घर कहा जाता है. यह वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है.
देखें असम की गोद में छिपे ये खबसूरत नजारे
  • 12/12
ब्रह्मपुत्र नदी की सैर
आपका असम का सफर तब तक अधूरा है जब तक आप यहां ब्रह्मपुत्र नदी की सैर न करें. देश की सबसे बड़ी नदी कही जाने वाली यह ब्रह्मपुत्र मोहक और मनोरंजन से भरे नजारे समेटे हुए है. इस नदी में बहती असम की कभी न भुलाई जाने वाली खूबसूरती देखना एक बेहतरीन अनुभव है.
Advertisement
Advertisement