scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक पंडित, शोक में डूबा दिखा परिवार

बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक पंडित, शोक में डूबा दिखा परिवार
  • 1/7
बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक बासु चटर्जी का 93 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. बासु अपने पीछे ढेरों सदाबहार फिल्मों को छोड़ गए है. बासु की फिल्में आज फैन्स के जहन में ताजा हैं और लोगों का मनोरंजन कर रही हैं.

बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक पंडित, शोक में डूबा दिखा परिवार
  • 2/7
अब बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार संग इंडस्ट्री के जानकार सांताक्रूज पहुंचे. इस मौके पर अशोक पंडित हाजिर थे.

बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक पंडित, शोक में डूबा दिखा परिवार
  • 3/7
बासु चटर्जी के परिवार को सांताक्रूज में देखा गया. लॉकडाउन के चलते ज्यादा लोगों को अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत नहीं है. इसलिए बासु के परिवार सहित कुछ लो ही यहां मौजूद थे.

Advertisement
बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक पंडित, शोक में डूबा दिखा परिवार
  • 4/7
अस्पताल से बासु चटर्जी के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस में लाया गया. ये सभी के लिए दुख का दिन है. बॉलीवुड ने अपने बढ़िया फिल्मकारों में से एक को आज खो दिया है.
बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक पंडित, शोक में डूबा दिखा परिवार
  • 5/7
हिंदी सिनेमा में बासु चटर्जी के अद्वितीय काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने पिया का घर, उस पार, चितचोर, स्वामी, खट्टा मीठा, प्रियतमा, चक्रव्यूह, जीना यहां, बातों बातों में, अपने प्यारे, शौकीन और सफेद झूठ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक पंडित, शोक में डूबा दिखा परिवार
  • 6/7
टीवी पर भी अस्सी के दशक में बासु चटर्जी, सीरियल रजनी के साथ क्रांति लेकर आए थे. उन्होंने भारतीय टेलीविजन को उसकी पहली गृहणी दी थी. ये शो 1985 में आया था. इसके अलावा बासु ने भारतीय टीवी को पहला बिना टोपी वाला जासूस भी दिया था. ये सीरियल था 1993 में आया सीरियल ब्योमकेश बख्शी अभिनेता रजित कपूर ने ब्योमकेश का किरदार निभाया था.

बासु चटर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक पंडित, शोक में डूबा दिखा परिवार
  • 7/7
बासु चटर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिनेमा जगत के तमाम दिग्गज फिल्मकारों और सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है.

फोटोज: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement