scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गोवा में गर्ल गैंग संग वाणी कपूर, मनोकनी में दिखा सिजलिंग अवतार

गोवा में गर्ल गैंग संग वाणी कपूर, मनोकनी में दिखा सिजलिंग अवतार
  • 1/6
वाणी कपूर ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म शमशेरा का फर्स्ट शेड्यूल पूरा किया है. अब वो गर्ल गैंग के साथ गोवा में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. वाणी की कई ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


गोवा में गर्ल गैंग संग वाणी कपूर, मनोकनी में दिखा सिजलिंग अवतार
  • 2/6
बता दें कि वाणी कपूर की बेस्ट फ्रेंड जुबिशा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वाणी उन्हीं के साथ गोवा में स्पेशल मोमेंट एन्जॉय कर रही हैं. वाणी की तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. 
गोवा में गर्ल गैंग संग वाणी कपूर, मनोकनी में दिखा सिजलिंग अवतार
  • 3/6
वाणी अपनी फ्रेंड्स संग 7 जून को गोवा निकली थीं. पूल किनारे रिलैक्स करती वाणी कपूर बेहद खूबसूरत नजर आईं. नियोन ग्रीन कलर मोनोकनी में उनका सिजलिंग अवतार देखने को मिला.
Advertisement
गोवा में गर्ल गैंग संग वाणी कपूर, मनोकनी में दिखा सिजलिंग अवतार
  • 4/6
फिल्मफेयर की खबर के मुताबकि, वाणी की एक दोस्त ने बताया , "वह इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. पहले उन्होंने ऋतिक वर्सेस टाइगर और उसके बाद शमशेरा. दोनों फिल्मों में वाणी बिल्कुल अलग अवतार में देखेंगी. गर्ल गैंग संग ये छोटा सा ब्रेक उनके लिए जरूरी था."
गोवा में गर्ल गैंग संग वाणी कपूर, मनोकनी में दिखा सिजलिंग अवतार
  • 5/6
वर्क फ्रंट पर, "वाणी फिल्म शमशेरा में नजर आने वाली हैं. मूवी में रणबीर कपूर मुख्य भुमिका में हैं. संजय दत्त भी इस फिल्म में अहम किरदार में हैं. ये एक बिग बजट फिल्म है."
गोवा में गर्ल गैंग संग वाणी कपूर, मनोकनी में दिखा सिजलिंग अवतार
  • 6/6
वाणी कपूर शुद्ध देसी रोमांस, बेफिकरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement