scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन

ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन
  • 1/8
बॉलीवुड  एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहीं ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं.  हाल ही में ट्विंकल ने बताया कि फिल्म में उनके किसिंग सीन को देखकर बेटे आरव का क्या रिएक्शन होता है.
ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन
  • 2/8
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मुझे अच्छा नहीं लगता कि मेरे बच्चे मेरी फिल्में देखें और मेरा बेटा तो बहुत शरारती है. वह 1996 में आई मेरी फिल्म जान की वह क्लिप बार-बार चलाता है जिसमें मैं एक किसिंग सीन कर रहीं हूं. उसने मेरे सीन का इतना मजाक बनाया कि मेरे एक बर्थडे पर तो उस सीन का बाकायदा कोलाज बनाया था.

ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन
  • 3/8
जब फिल्मों के सेट का कोई मजेदार किस्सा पूछा गया तो ट्विंकल ने बताया, 'मेरे एक को-ऐक्टर थे जिन्होंने शूट कैंसल कर दिया. उन्होंने अगले दिन मुझे यह बताने के लिए कॉल किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है क्योंकि उनके गर्भाशय में दिक्कत है. मैं उसके बाद कुछ कहने की स्थिति में नहीं थी, सिर्फ हंसती रही.
Advertisement
ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन
  • 4/8
ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि  मैं सेट पर मैं किताबें पढ़ती थीं. कई बार ऐसा होता था कि मैं बैठकर बुनाई करती थी तो मेरा स्पॉटबॉय कहता था कि आप ऐसा मत करिए. सब लोग आंटीजी बोलेंगे. इस तरह आपको एक इमेज बनानी पड़ती है और मैं उस तरह की नहीं थी. 
ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन
  • 5/8
वहीं, अक्षय से अपनी राय और सोचने प्रक्रियाएं अलग होने को लेकर ट्विंकल कहती हैं, 'हमारी सोशल, पॉलिटिकल विचारधाराएं अलग-अलग हैं. इंट्रेस्ट्रिंग यह है कि शुरुआती कुछ वर्षों के बाद हमने एक-दूसरे को बदलने की कोशिश को छोड़ दिया और एक-दूसरे से सीखना शुरू कर दिया. शादियां उस वक्त फेल हो जाती हैं जब आप दूसरे को अपनी तरह बनाने की कोशिश करने लगते हैं. यह संभव नहीं है.'
ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन
  • 6/8
पिछले दिनों अक्षय ने बताया था कि ट्विंकल ने हमारे बेटे आरव को पीरियड्स के बारे में सब कुछ बता दिया है. हमारे घर में कुछ भी छुपा नहीं है. हम दोहरी जिंदगी नहीं जीते.
ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन
  • 7/8
इन दिनों अक्षय और ट्विंकल दोनों ही 9 फरवरी को आने वाली फिल्म पैडमैन की तैयारी में जुट गए हैं.
ट्विंकल ने बताया- उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन
  • 8/8
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव की औरतों के लिए सस्ता सैनिटरी नैपकिन बनाना शुरू किया था.

Advertisement
Advertisement