scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं श्रीदेवी, सोशल मीडिया पर वायरल अनदेखी फोटो

हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं श्रीदेवी, सोशल मीडिया पर वायरल अनदेखी फोटो
  • 1/7
बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पूरे  देशभर को बड़ा झटका लगा था. श्रीदेवी भले ही दुनिया छोड़ गई हों लेकिन उनकी यादें आप भी उनके परिवार, फैंस और उनकी जिंदगी से जुड़े लोगों के दिलों में जिंदा हैं. 

हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं श्रीदेवी, सोशल मीडिया पर वायरल अनदेखी फोटो
  • 2/7
नगीना, लम्हे, चांदनी, जुदाई और इंग्लिश विंग्लिश और मॉम जैसी फिल्मों में काम करनी अपनी छाप छोड़ने वाली श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि 24 फरवरी को मनाई गई थी. इस मौके पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर संग उनकी देवरानी महीप और सुनीता कपूर ने भी उन्हें याद किया. इसके साथ पति बोनी कपूर और अन्य कपूर परिवार के सदस्य भी श्रीदेवी को याद करते नजर आए.

हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं श्रीदेवी, सोशल मीडिया पर वायरल अनदेखी फोटो
  • 3/7
अब बॉलीवुड की फेमस सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा ने भी श्रीदेवी की याद में एक अनदेखी फोटो शेयर की है. ये फोटो संजय कपूर और महीप कपूर की मेहंदी सेरेमनी का है.

Advertisement
हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं श्रीदेवी, सोशल मीडिया पर वायरल अनदेखी फोटो
  • 4/7
फोटो में दुल्हन महीप अपने हाथों में मेहंदी लगाए बैठी हैं और आर्टिस्ट वीणा, श्रीदेवी को मेहंदी लगा रही हैं. खूबसूरत लाल सूट और सोने के जेवर पहने श्रीदेवी बहुत अच्छी लग रही हैं.

हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं श्रीदेवी, सोशल मीडिया पर वायरल अनदेखी फोटो
  • 5/7
फोटो शेयर करते हुए वीणा ने लिखा, 'कपूर परिवार 27 सालों से मेरा सपोर्ट करती आई है. शुक्रिया सुनीता कपूर और कपूर परिवार के बाकी सभी सदस्यों का. श्रीदेवी और महीप कपूर संग खूबसूरत पल.'
हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं श्रीदेवी, सोशल मीडिया पर वायरल अनदेखी फोटो
  • 6/7
इसके अलावा वीणा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ और फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में आप महीप कपूर की मेहंदी से कुछ और पलों को देख सकते हैं.

हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं श्रीदेवी, सोशल मीडिया पर वायरल अनदेखी फोटो
  • 7/7
इसके अलावा वीणा ने सोनम कपूर की पहली मेहंदी की फोटो भी शेयर की है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement