बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया. वे एक शादी समारोह में शामिल होने यहां आई थीं. कार्डियक अरेस्ट से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और फिर उनका निधन हो गया.
श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी थी. लिजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने जाने-माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी की थी. श्रीदेवी बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थीं.
बोनी कपूर की पहली पत्नी का नाम मोना कपूर था, उनसे अर्जुन कपूर और अंशुला दो बच्चे हैं. बोनी और श्रीदेवी की शादी के बाद उनके परिवार में हलचल मच गई थी. कहा जाता है कि लंबे समय बाद भी श्रीदेवी के मोना और अर्जुन से रिश्ते अच्छे नहीं हुए. बोनी की मां से भी श्रीदेवी के रिश्ते अच्छे नहीं थे. यहां तक की अनिल कपूर, भाई के साथ श्रीदेवी की शादी से नाखुश थे. अनिल ने श्रीदेवी के साथ कई फ़िल्में की हैं.
बोनी कपूर ने मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की थी. इन दोनों की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में रही थी. इस शादी से दुखी मोना ने एक बार 2007 के एक इंटरव्यू में कहा था कि बोनी के साथ मेरी अरेंज मैरिज हुई थी. वे मुझसे 10 साल बड़े थे.
जब मैंने उनसे शादी की, तब मेरी उम्र 19 साल थी. हमारी शादी 13 साल पुरानी थी. यही वजह है कि जब मुझे पता चला कि मेरे हसबैंड किसी और से प्यार करते हैं तो धक्का लगा.
उन्होंने बताया बोनी को अब मेरी नहीं किसी और की जरूरत थी. दूसरा मौक़ा देने के लिए रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा था. क्योंकि श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो चुकी थीं. उनका रिश्ता कायम हो चुका था. मेरा इससे बाहर निकलना ही बेहतर था. उन्होंने इस रिश्ते के दर्द को चुपचाप बर्दाश्त कर लिया.
मोना ने बताया कि बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ा. मेरा बेटा अर्जुन और बेटी अंशुला तब स्कूल में थे. स्कूल में मेरे बच्चों को भी क्लासमेट्स के बुरे-बुरे तानों का सामना करना पड़ा. लेकिन वे स्ट्रॉन्ग बने और पूरी कंडीशन को समझा.
उन्होंने कहा था कि मैंने कभी बच्चों को बोनी से दूर नहीं रखा. वो हमेशा उनके करीब हैं.
बॉलीवुड गॉसिप्स की मानें तो अर्जुन ने कभी श्रीदेवी और उनकी दोनों बेटियों से कोई रिश्ता नहीं रखा है.
बता दें 2012 में कैंसर के कारण बोनी कपूर की एक्स वाइफ और अर्जुन की मां मोना की मौत हो गई. इसके बावजूद अर्जुन ने श्रीदेवी को कभी मां नहीं माना.
अर्जुन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी कि श्रीदेवी सिर्फ उनके
पिता बोनी कपूर की पत्नी हैं वह उनकी मां की जगह कभी नहीं ले सकतीं.