श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है. अचानक से उनका अलविदा कहना फिल्म जगत के लिए एक सदमे की तरह है. श्रीदेवी जितना अच्छा अभिनय करती थीं उतना ही अच्छा डांस भी करती थीं. उनके गानों पर आज भी लोग थिरकते नजर आते हैं. ये हैं श्रीदेवी पर फिल्माए गए 10 सुपरहिट गाने जो बदलते वक्त के साथ आज भी लोगों के फेवरेट हैं और शायद आने वाली जेनरेशन को भी एंटरटेन करेंगे.
1- नैनों में सपना - हिम्मतवाला फिल्म के इस गाने के बारे में भला किसे नहीं पता होगा. फिल्म का ये गाना लोगों की जहन में आज भी ताजा है. फिल्म में उन्होंने जितेंद्र के साथ 'ता थइया ता थइया' की धुन पर डांस किया था.
2- हर किसी को नहीं मिलता - जांबाज फिल्म का ये मधुर गीत कल्याणजी-आनंदजी ने अपनी धुनों में पिरोया था. श्रीदेवी ने लाल रंग की साड़ी पहने हाथ में माइक्रोफोन लिए ये गाना बड़े ही सिडक्टिव अंदाज में गाया था. ना सिर्फ उस दौर में बल्कि आज भी ये गाना लोगों की जुंबा पर आ ही जाता है.
3- हवा-हवाई - 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में एक बार फिर लोगों को श्रीदेवी के एर्नेजेटिक डांस को देखने का मिला. फिल्म का गाना हवा-हवाई ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. अपने जानदार डांस से श्रीदेवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. निसंदेह ये गाना बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांस नंबर्स में गिना जाता है.
4- काटे नहीं कटते - मिस्टर इंडिया का एक और गाना और श्रीदेवी की एक और कातिलाना परफॉर्मेंस. इस गाने में नीली साड़ी पहन श्रीदेवी कहर ढा रही थीं. इस गाने को किशोर कुमार और अलीशा ने गाया था. गाने को आए 30 साल हो चुका है पर आज भी ये गाना लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है.
5- मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां - चांदनी फिल्म के इस गाने का परिचय देने की जरूरत नहीं है. फिल्म का गाना वक्त के साथ अपनी चमक बरकरार रखने में सफल रहा है. हर उम्र के लोग आज भी इस गाने के फैन हैं.
6- मोरनी बागा मा बोले - लम्हें फिल्म के इस गाने के बोल जितने अच्छे हैं उतनी ही निपुणता से श्रीदेवी ने इसे पर्दे पर फिल्माया. आज भी डांस सीखने वाले लोग श्रीदेवी के इस गाने पर किए डांस को आदर्श मानते हैं.
7- मैं नागिन तू सपेरा - गाने में श्रीदेवी ने नागिन डांस किया था. ये गीत अपने समय का सुपरहिट गीत साबित हुआ था. गानें में उनके साथ अनुपम खेर थे. गाने को लता मंगेशकर ने गाया था.
8- मेरी बिंदिया- लम्हें फिल्म के इस गाने में श्रीदेवी अल्हड़ अंदाज में श्रृंगार करते हुए दिखा या गया है. फिल्म का गाना काफी मधुर था और श्रीदेवी ने अपनी अदाओं से इस पर चार चांद लगा दिए. गाने के बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे और इसे लता मंगेशकर ने गाया था.
9- मेघा रे मेघा- बरसात के मौसम पर फिल्माए कए इस गीत में श्रीदेवी ने कमाल का डांस किया. भीगे बदन में सावन के झूलों में झूलते हुए उन्होंने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया.
10- तेरे मेरे होठों पे - आनंद बक्शी के क्लासिक बोलों पर धीमी लय के इस गीत में श्रीदेवी ने मध्यम अंदाज में कदम थिरकाए. ऋषि कपूर के साथ फिल्माए चांदनी फिल्म के इस गीत में श्रीदेवी ने अपनी अदाओं से नौजवानों को अपना कायल बना दिया.