scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज

ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 1/9
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था. एक बार इंटरव्यू में उन्होंने अपनी खूबसूरती से जुड़े कई राज खोले थे. फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी अपनी ब्यूटी और फैशन सेंस के लिए जानी जाती थीं.
ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 2/9
उन्होंने बताया था कि अपनी ब्यूटी और फिटनेस को मेन्टेन रखने के लिए वो स्ट्रिक्ट प्लान फॉलो करती हैं. अच्छे बल्ड सर्कुलेशन के लिए श्रीदेवी नियमित रूप से हेड मसाज करती. वो ज्यादा केमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी यूज नहीं करतीं.
ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 3/9
श्रीदेवी को तैयार होने के लिए आईलाइनर, लिप ग्लॉस और  La Prairie Platinum cream की ही जरूरत पड़ती थी.
Advertisement
ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 4/9
वो हमेशा मेकअप लगाकर सोने के वो एकदम खिलाफ थीं. उनका कहना था कि मेकअप के कैमिक्लस से स्किन पर बुरा असर पड़ता है.
ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 5/9
श्रीदेवी दिन में पांच बार थोड़ा-थोड़ा कर के खाती थीं. फिटनेस के लिए वो योग करती, साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए वो पानी भी भरपूर मात्रा में पीती थीं.
ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 6/9
श्रीदेवी अपने चेहरे पर ग्लिसरिन और रोज वॉटर मिक्स कर के लगाती रोजाना लगाती थीं. श्रीदेवी का मानना था कि अगर आप अंदर से खुश हैं तो आपके चेहरे पर भी वो खुशी नजर आती है. इसलिए वो हमेशा पॉजिटिव नजर आती थीं. साथ ही फैमिली के साथ वक्त बिताना और टैनिस खेलना उन्हें बहुत पसंद था.
ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 7/9
श्रीदेवी दिन की शुरुआत गर्म पानी, शहद और नींबू से करती हैं. नाश्ते से पहले वो वेजिटेब्ल जूस पीती थीं.
ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 8/9
श्रीदेवी को कम मेकअप करना पसंद है. वो नैचुरल ब्यूटी में विश्वास रखती थीं.

ऐसी थी श्रीदेवी की LIFESTYLE, खुद बताया था खूबसूरती का राज
  • 9/9
भले ही आज श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया हो. लेकिन उनके जैसी खूबसूरत, बेमिसाल अदाकारा को हमेशा फैंस याद रखेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement