scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!

श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 1/10
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी हमें छोड़कर जा चुकी हैं. इस बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा के जाने से पूरे बॉलीवुड में गम का माहौल है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक तमाम एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर श्रीदेवी की मौत की खबर से सदमे में हैं. ट्विटर पर बॉलीवुड की महान अदाकारा श्रीदेवी के अचानक से दुनिया को अलविदा कहने की खबर से हर कोई शोक-संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है. बॉलीवुड जगत के कई मशहूर ऐक्ट्रेस और ऐक्टर अपनी यादों के साथ उन्हें श्रद्धांजिल दे रहे हैं.
श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 2/10
रजनीकांत ने लिखा- मैं सदमे में हूं और बहुत ज्यादा व्यथित. मैंने अपना एक प्यारा मित्र खो दिया है और इंडस्ट्री ने एक लीजेंड. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार औऱ दोस्तों के साथ हैं. आपको हमेशा याद किया जाता रहेगा.

श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 3/10
'सदमा' श्रीदेवी और कमल हासन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा- 'मैंने श्रीदेवी को टीनेजर से एक शानदार महिला में बदलते हुए देखा है. उन्हें जो स्टारडम मिला, वह उसकी हकदार थीं. मेरे मन में कई खुशगवार पल चल रहे हैं, उनसे हुई आखिरी मुलाकात भी.. सदमा की चुलबुली लड़की अब मुझे डरा रही है. हम उन्हें याद करेंगे.'
Advertisement
श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 4/10
रामगोपाल वर्मा ने भी ट्विटर पर श्रीदेवी के निधन की खबर पर दुख जताया है. उन्होंने भगवान से नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा- हे बालाजी, आप केवल उन्हें क्यों ले गए और मुझे क्यों छोड़ गए?

श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 5/10
अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा- शॉकिंग, क्या मैं एक भयावह सपना देख रहा हूं? श्रीदेवी अब नहीं हैं? यह कितना, कितना ज्यादा दुखद है. यह बहुत गलत हुआ है. सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट, एलिगेंट और टैलेंटेड ऐक्ट्रेस में से एक, भारतीय सिनेमा की क्वीन औऱ एक दोस्त. उनके साथ कई फिल्मों में काम किया. बहुत सारी शानदार यादें...
श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 6/10
ड्रीमगर्ल ने लिखा- श्रीदेवी की मौत की खबर से मैं गहरे सदमे में हूं. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती हूं कि इतनी चुलबुली, बेहतरीन अभिनेत्री अब हमारे बीच नहीं है. बॉलीवुड में उनकी जगह कोई नहीं भर पाएगा. बोनी मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैंने उनकी बेटियों को बड़े होते देखा है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 7/10
फरहान अख्तर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, स्क्रीन पर उनके आने पर नजरें हटा पाना बिल्कुल असंभव था. फरहान ने लिखा- मेघा रे मेघा गाने की शूंटिग के दौरान मैंने उन्हें पहली बार स्क्रीन पर जादू बिखेरते हुए देखा था. सदमा से लेकर चालबाज, मिस्टर इंडिया से लेकर चांदनी तक, जब भी वह स्क्रीन पर आती थीं, उनसे नजरें हटाना मुश्किल होता था.

श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 8/10

प्रिंयका चोपड़ा ने भी ट्विटर पर उनकी मौत की खबर पर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा- ये लम्हे, ये पल याद आएंगे, ये मौसम चले गए तो हम फरियाद करेंगे... #RIPSridevi
श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 9/10

शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा- श्रीदेवी... जा चुकी हैं. जैसे एक सदी का अंत हो गया है. जैसे जिंदगी ने एक नया पन्ना पलट दिया है. एक खूबसूरत कहानी का अंत. प्रेम, यादों और बेइंतहा दुख के बीच हमें छोड़कर एक शानदार शख्सियत चली गई है.

Advertisement
श्रीदेवी की मौत पर रामगोपाल ने लिखा- बालाजी.. मुझे क्यों छोड़ गए!
  • 10/10
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर किया जा रहा है. दरअसल अमिताभ बच्चन से श्रीदेवी की मौत से कुछ घंटे पहले एक ऐसा ट्वीट किया- 'न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है!' शायद उन्हें इस अनहोनी का अंदेशा पहले ही हो गया था.
Advertisement
Advertisement