scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सोनाली ने गोविंदा संग किया था डेब्यू, शादी के बाद कम की फिल्में

सोनाली ने गोविंदा संग किया था डेब्यू, शादी के बाद कम की फिल्में
  • 1/7
90 के दशक की सबसे खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस में शुमार सोनाली बेंद्र के फैंस के लिए दुख भरी खबर है. वे हाई ग्रेड कैंसर का शि‍कार हो गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दी है. सोनाली के कैंसर की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. महज 43 साल की उम्र में इतनी गंभीर बीमारी का शिकार हुईं सोनाली न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं. 2013 में फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने के बाद वे टीवी पर सक्रिय नजर आईं.

सोनाली ने गोविंदा संग किया था डेब्यू, शादी के बाद कम की फिल्में
  • 2/7
सोनाली ने कई हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. फिल्मी पर्दे पर आने से पहले सोनाली ने मॉडलिंग की. उनकी पहली फिल्म 'आग' 1994 में रिलीज हुई. इसमें उनके अपोजिट गोविंदा थे. हालांकि ये मूवी फ्लॉप हो गई थी लेकिन उन्हें नोटिस किया गया.
सोनाली ने गोविंदा संग किया था डेब्यू, शादी के बाद कम की फिल्में
  • 3/7

करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने खुद को एक सफल अभिनेत्री के तौर पर स्थापित करने के लिए काफी स्ट्रगल किया था. 1996 में आई फिल्म दिलजले में उनके काम की तारीफ हुई.

Advertisement
सोनाली ने गोविंदा संग किया था डेब्यू, शादी के बाद कम की फिल्में
  • 4/7
उन्होंने भाई, सरफरोश, जख्म, डुप्लीकेट, हम साथ साथ हैं, लज्जा, मेजर साहब, बॉम्बे, तेरा मेरा साथ रहे जैसी फिल्मों में काम किया है. सुनील शेट्टी, अजय देवगन के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी.
सोनाली ने गोविंदा संग किया था डेब्यू, शादी के बाद कम की फिल्में
  • 5/7

सोनाली बेंद्रे ने शादी के बाद फिल्मों में काम कर दिया था. उन्होंने 2002 में फिल्म डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी की. 2005 में उन्होंने बेटे रणवीर को जन्म दिया.

सोनाली ने गोविंदा संग किया था डेब्यू, शादी के बाद कम की फिल्में
  • 6/7

सोनाली ने फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी नाम कमाया है. वे कई टीवी शोज को जज करते नजर आई हैं. इनमें इंडियन आइडल-4, इंडियाज गॉट टैलेंट, हिंदुस्तान के हुनरबाज, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज शामिल हैं. सोनाली टीवी शो जज करने के अलावा सीरियल 'अजीब दास्तां है ये' में काम कर चुकी हैं.
सोनाली ने गोविंदा संग किया था डेब्यू, शादी के बाद कम की फिल्में
  • 7/7
कुछ दिन पहले वे टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' को जज कर रही थीं. लेकिन फिर बाद में हुमा कुरैशी ने उन्हें रिप्लेस किया. बता दें, इस शो से हुमा कुरैशी ने टीवी डेब्यू किया है.
Advertisement
Advertisement