द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में प्रियंका गांधी का रोल प्ले कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आहना कुमरा ने मंगलवार को अपना 34 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आहना ने डार्क चॉकलेट केक काटा जिस पर व्हाइट कलर की बो बनी हुई थी. उन्होंने केक कटिंग की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर की है. फोटो में आहना आंखें बंद किए हुए नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "भगवान मेरे सारे प्ले और फिल्में ऐसे ही हाउसफुल रहें."
आहना हर साल अपना बर्थडे केक पृथ्वी थिएटर के बाहर काटती हैं और इस बार भी उन्होंने अपना केक यहीं पर काटा. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकती हूं. हमेशा मैं अपना केक यहीं पर काटती हूं."
आहना ने लिखा, "आप हमें प्यार करना और आशीर्वाद देना ऐसे ही जारी रखें जैसे आपने आज तक किया है."
आहना पिछली बार विजय रत्नाकर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में काम करती नजर आई थीं. हालांकि फिल्म न तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाई और न ही इसने क्रिटिक्स को बहुत ज्यादा प्रभावित किया.
बात करें आहना की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म में रणबीर पहली बार एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे.
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म से पहले आहना कई शॉर्ट फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ युद्ध में भी काम किया है.
आहना A.I.SHA वेब सीरीज के तीसरे सीजन में भी नजर आएंगी. सीरीज में अपने किरदार को लेकर उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने कहा, "वह एक बहुत दमदार किरदार है. एक ऑफिसर जो अपने काम को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाती है."