scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं

सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 1/9
गर्लफ्रेंड यूलिया के बारे में हो रही बातों पर सलमान काफी नाराज हैं. उनका कहना कि लोगों को एक महिला की इज्जत के बारे में अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. मीडिया यूलिया की बेइज्जती करता है फिर चाहे वो इंडियन हो या फॉरेनर, इससे मुझ पर प्रेशर आता है.
सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 2/9
सलमान खान ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं फिलहाल शादी नहीं कर रहा हूं. जिस दिन शादी करूंगा उस दिन सबको इस बारे में जरूर बताऊंगा.
सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 3/9
सलमान ने कहा, 'एक दिन मैं कहूंगा मेरी शादी हो गई है अगले दिन इससे इनकार कर दूंगा. फिर कह दूंगा कि शादी तो बहुत पहले हो गई थी. दो बच्चे हैं और उनके नाम आमिर और शाहरुख हैं. अगले दिन ये भी कह सकता हूं कि इससे आप को क्या लेना देना'
Advertisement
सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 4/9
सलमान ने यह भी कहा कि अगर मैं किसी लड़की के साथ दिखता हूं तो क्या इसका मतलब ये है कि मैं उससे शादी कर रहा हूं.
सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 5/9
सलमान ने कहा कि कुछ रिपोर्टर लिख रहें हैं कि 27 दिसंबर को जन्‍मदिन पर शादी करने वाला हूं. कुछ कह रहे हैं कि अक्‍टूबर में. जो भी रिपोर्टर ऐसा लिख रहे हैं उन्‍हें शादी न होने पर जर्नलिज्‍म छोड़ देना चाहिए. क्‍योंकि यह सभी खबरें झूठी हैं.
सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 6/9
मीडिया कह रहा है कि सलमान इस तारीख या उस तारीख को शादी कर रहा है. लेकिन जब शादी नहीं होती तो लड़की को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा बोलकर आपने उसकी इज्जत की धज्जियां ही उड़ा दीं.
सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 7/9
इंडस्ट्री में 27 साल पूरे होने पर सलमान ने कहा पता भी नहीं चला और 27 साल निकल गए. मैं बहुत खुश हूं जिस तरह से चीजें हुईं. मैं नहीं जानता कि मेरी जिंदगी अब कहां जाना चाहती है. लेकिन ये जरूर कहूंगा कि जो हुआ अच्छा हुआ. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है.
सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 8/9
सलमान खान की यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'सुल्तान' इस साल रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर आज यानी मंगलवार को रिलीज होना है.
सलमान ने कहा- यूलिया की इज्जत की धज्ज‍ियां न उड़ाएं
  • 9/9
सलमान ने यह भी कहा कि वे अपनी शादी की खबर अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए जरूर देंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement