scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पैपराजी संग सलमान ने जमकर किया डांस, दिखाया सिग्नेचर स्टेप

पैपराजी संग सलमान ने जमकर किया डांस, दिखाया सिग्नेचर स्टेप
  • 1/6
सलमान खान आज कल अपनी फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. हाल ही में प्रमोशन के सिलसिले में महबूब स्टूडियो पहुंचें सलमान खान ने पैपराजी संग जमकर डांस किया. आज के दौर में जब दूसरे कलाकार पैपराजी से छिपते नजर आते हैं, ऐसे में सलमान खान उनके साथ जमकर डांस करते नजर आए. सलमान का ये फ्रेंडली नेचर उन्हें लोगों के बीच और भी पॉपुलर बनाता है.
पैपराजी संग सलमान ने जमकर किया डांस, दिखाया सिग्नेचर स्टेप
  • 2/6
सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 के गाने मुन्ना बदनाम हुआ पर जमकर थिरके हैं. वो आज बांद्रा के महबूब स्टूडियो पहुंचे थे.
पैपराजी संग सलमान ने जमकर किया डांस, दिखाया सिग्नेचर स्टेप
  • 3/6
सलमान ने यहां मौजूद पैपराजी संग मिलकर खूब डांस किया. इस दौरान वहां फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स और कई मीडियाकर्मी भी मौजूद थे.
Advertisement
पैपराजी संग सलमान ने जमकर किया डांस, दिखाया सिग्नेचर स्टेप
  • 4/6
उन्होंने अपनी बेल्ट निकालकर गाने का सिग्नेचर स्टेप किया. डांस करते हुए सलमान एंजॉय करने के मूड में नजर आए.
पैपराजी संग सलमान ने जमकर किया डांस, दिखाया सिग्नेचर स्टेप
  • 5/6
दबंग 3 का गाना मुन्ना बदनाम हुआ इस समय इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और सभी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. इसी गाने पर पैपराजी के साथ सलमान थ‍िरकते दिखे.
पैपराजी संग सलमान ने जमकर किया डांस, दिखाया सिग्नेचर स्टेप
  • 6/6
फोटोज- योगेन शाह
Advertisement
Advertisement