बॉलीवुड के दंबग सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस में 52वां बर्थडे मना रहे हैं. जहां पर उनका परिवार और करीबी दोस्त मौजूद हैं. सुल्तान के जन्मदिन पर बच्चों और बड़े जमकर मस्ती कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी एकसाथ दिखीं. वहीं रात को हुई पार्टी में कटरीना भी नजर आई थीं. चलिए आपको दिखाते हैं कैसे फार्महाउस में भाईजान का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है.
बर्थडे बॉय सलमान खान फार्महाउस में अपने व्हीकल से सैर करते दिखे.
घरवालों और दोस्तों के साथ वह अक्सर जन्मदिन मनाने पनवेल के फॉर्महाउस का रुख करते हैं.
सुल्तान के बर्थडे पर संगीता बिजलानी और यूलिया एकसाथ नजर आईं. दोनों साथ में बैठी हुई हैं, ऐसा लग रहा है जैसे दोनों कितनी अच्छी दोस्त हो.
सलमान को अक्सर उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ देखा जाता है. जिस तरह सलमान के अपनी एक्स संगीता और कटरीना से अच्छी बातचीत है. लगता है यूलिया ने भी इन्हें दोस्त बना लिया है.
26 दिसंबर की रात को पनवेल फार्महाउस में कटरीना के साथ इस अंदाज में नजर आए थे सलमान.
संगीता बिजलानी भी रात की पार्टी में थीं.
सोहेल खान अपने बेटे को बाइक की सवारी कराते हुए.
हेलेन पार्क में सैर करते हुए.
सलमान खान के पापा सलीम खान.