बॉलीवुड में सलमान खान के स्टारडम का कोई जवाब नहीं. आज वो जिस मुकाम पर हैं वो सलमान की कड़ी मेहनत का नतीजा है. बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि सलमान की पहली कमाई 75 रुपये थी. ये उन्हें एक परफोर्मेंस के लिए मिला था. कमाई के मामले में आज सलमान एक ब्रांड हैं और फ़ोर्ब्स की एक सूची में टॉप जगह बनाई है. ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीयों की सूची है.
फ़ोर्ब्स ने हाल ही में भारतीय सेलिब्रिटीज की टॉप 100 लिस्ट भी जारी की है, जिसमें सलमान खान का नाम सबसे पहले है. उन्होंने इस साल कुल 232.83 करोड़ रुपये की कमाई की.
पिछले साल अपने बर्थ डे पर सलमान ने खुद को महाराष्ट्र के गोराई बीच पर एक घर गिफ्ट किया था. यह घर 100 एकड़ जमीन पर बन रहा है. खबरों के मुताबिक यहां एक 5-BHK बंगला बनाने की प्लानिंग है
एक रिपोर्ट की मानें तो एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहने वाले सलमान ने देश के कई बड़े शहरों जैसे दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ में प्रॉपर्टी ले रखी है.
बांद्रा में सलमान की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग भी है, जिसका 2,140 स्कवायर फीट उन्होंने फ्यूचर ग्रुप को लीज पर दे दिया है. ये डील पांच साल के लिए 80 लाख रुपए हर महीने की दर पर साइन की गई है. पांच सालों के बाद किराया 89.6 लाख प्रति महीना हो जाएगा. एक्टर को ग्रुप की तरफ से 2.4 करोड़ रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर मिले हैं
ब्रांड इंडोर्समेंट के नाम पर सलमान खुद एक ब्रैंड है. बीइंगह्यूमन के नाम पर उनका खुद का ब्रांड है. वो कई दूसरे ब्रांड के एम्बेसडर भी हैं. उनकी फीस 8 से 10 करोड़ के करीब है.
लग्जरी कारों का शौक रखने वाले दबंग खान के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनकी टोटल कॉस्ट 14 करोड़ है. इन कारों Royce,Audi,Mercedes and Bentley के नाम शामिल है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान सालाना 14 करोड़ के आस पास इनकम टैक्स भरते हैं. वहीं इनवेस्टमेंट पार्ट को देखें तो वो 315 करोड़ रुपये है. रिपोर्टस की मानें तो सलमान टीवी के सुपरहिट रियलटी शो के एक एपिसोड का 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.