बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपने फार्महाउस में जन्मदिन मना रहे हैं. यहां उनकी पूरी फैमिली और कुछ खास दोस्तों को इनवाइट किया गया है. पहले खबर थी कि सुल्तान बर्थडे मनाने के लिए विदेश चले जाएंगे. पर वो नहीं गए.
हर बार की तरह इस बार के सेलिब्रशन भी खास अंदाज में हो रहा है. बर्थ डे के दिन दबंग खान ब्लैक बीइंग ह़यूमन टीशर्ट में नजर आए. उनका केक भी बीइंग ह़यूमन के लोगों में बना था.
जन्मदिन के मौके पर सलमान से टाइगर की सक्सेस पर बात हुई. इस पर उनका कहना था कि यह टाइगर की सक्सेस का राज कटरीना है. सलमान ने कहा, 'टाइगर जिंदा है कि सक्सेस कटरीना की ओर से उनके लिए सबसे अच्छा बर्थ डे प्रेजेंट है.
सलमान की पार्टी में कटरीना, विराट अनुष्का के रिसेप्शन को बीच में छोड़कर आईं थी. कटरीना के अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी विराट की पार्टी को बीच में छोड़कर सलमान की पार्टी में पहुंचे थे.
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. खबरों के मुताबिक भारतीय बाजार में पांच दिन के अंदर फिल्म का कुल कलेक्शन 173 करोड़ रुपये से ज्यादा तक पहुंच गया है.
सलमान की बर्थडे पार्टी में उनके परिवार के अलावा उनकी को-स्टार और पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी, गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ, मौनी रॉय, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील शेट्टी, साजिद नाडियाडवाला, अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे स्टार्स शामिल हुए.
देर रात सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनके फैंस की भीड़ उन्हें विश करने पहुंची थी.
सलमान खान हर साल अपना बर्थ सेलिब्रेट करने पनवेल के फॉर्महाउस में पहुंचे हैं.
सलमान खान ने टाइगर जिंदा है कि सक्सेस के साथ अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर दी है, जिसका नाम 'भारत' होगा.